जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एकतरफा हो रही कार्रवाई? पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताई सारी बात
Advertisement

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एकतरफा हो रही कार्रवाई? पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताई सारी बात

Jahangirpuri Violence: दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि जहांगीरपुरी हिंसा में हर एंगल से तफ्तीश होगी. 

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एकतरफा हो रही कार्रवाई? पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताई सारी बात

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद दो समुदायों के बीच हुई हुई हिंसक भड़क गई थीं, जिसमें सब-इंस्पेक्टर मेदा लाल सहित 8 पुलिस कर्मी और एक मकामी शक्स ज़ख्मी हो गए थे. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने ताजा सूरते हाल बयान की है.

अब तक 23 लोग किए गए गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि इस मामसे में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के दौरान पुलिस कर्मियों और एक नागरिक सहित 9 लोग घायल हो गए. सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल मीडिया का विश्लेषण किया जा रहा है. एफएसएल टीमों ने आज अपराध स्थल का दौरा किया.

सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की हो रही कोशिश
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जनता अफवाहों पर ध्यान न दें.

कसूरवालों को खिलाफ होगी खख्त कार्रवाई
राकेश अस्थाना  ने ये भी कहा कि  किसी भी वर्ग, पंथ, समुदाय और धर्म के दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और कसूरवारों को बख्शा नहीं जाएगा. दअसल, दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया जा रहा था कि दिल्ली पुलिस सिर्फ एक समुदाय विषेश के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसपर दिल्ली पुलिस ममिश्नर राकेश अस्थाना ने जवाब देकर पूरी बात साफ की.

गौरतलब है कि इससे पहले आज ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने जहांगीरपुरी हिंसा के दौरान जख्मी हुए सब-इंस्पेक्टर मेदा लाल से मुलाकात कर उनकी खबर खैरियत दर्याफ्त की और उन्हें विभाग की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया.

Zee Salaam Live TV:

Trending news