जानकारी के मुताबिक, मशरिकी (पूर्वी) दिल्ली के लक्ष्मी नगर (शकरपुर) इलाके में स्पेशल सेल और दहशतगर्दों के दरमियान एनकाउटर हुआ.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पीर (सोमवार) के रोज़ बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल पुलिस ने दिल्ली से पांच दहशतगर्दो (आतंकवादियों) को गिरफ्तार किया. शकरपुर इलाके में एनकाउंटर के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन सभी दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि दो दहशतगर्द पंजाब और तीन का ताल्लुक कश्मीर से है.
जानकारी के मुताबिक, मशरिकी (पूर्वी) दिल्ली के लक्ष्मी नगर (शकरपुर) इलाके में स्पेशल सेल और दहशतगर्दों के दरमियान एनकाउटर हुआ. स्पेशल सेल पर दहशतगर्दों ने फायरिंग की. जवाब में स्पेशल सेल की जानिब से भी फायरिंग की गई. कुल 13 राउंड फायरिंग हुई. स्पेशल सेल आगे की जांच में जुटी है.
डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेंस को खिताब करते हुए बताया कि सुबह 5 लोगों को गिरफ़्तार किया गया. इनमें से दो पंजाब से हैं और तीन कश्मीर से. इनके पास से 3 पिस्टल, दो किलो हेरोइन और एक लाख रुपये मिले हैं. इनकी गिरफ़्तारी दिखाती है कि किस तरह से ISI खालिस्तान आंदोलन को कश्मीर आतंकवाद से जोड़ रही है.
गिरफ्तार किए गए दहशतगर्दों के नाम शब्बीर अहमद, अय्यूब पठान, रियाज़ राथर, गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह हैं. इन दहशतगर्दों में से एक पंजाब में शौर्य चक्र अवार्ड याफ्ता (प्राप्त) बलविंदर सिंह संधू के कत्ल का मुल्ज़िम है.
Zee Salaam LIVE TV