दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने मुल्ज़िम ताहिर हुसैन से पूछताछ में शनिवार को खुलासा किया है कि ताहिर की 3 से 4 लोगों ने पुलिस से छिपे रहने में मदद की थी
Trending Photos
नई दिल्ली : ताहिर हुसैन को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ताहिर से पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस ने AAP के सस्पेंड काउंसलप ताहिर हुसैन की लाइसेंसी पिस्टल और कई कारतूस ज़ब्त कर लिए है। पिस्टल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया, जिससे पता चल सके कि इस पिस्टल से फायर हुआ था या नहीं। दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन का मोबाइल भी बरामद किया है.
दिल्ली पुलिस सूत्र: AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की लाइसेंसी पिस्टल और कई कारतूस ज़ब्त किए गए। पिस्टल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया, जिससे पता चल सके कि इस पिस्टल से फायर हुआ था या नहीं। मोबाइल भी बरामद किया गया। (फाइल फोटो) pic.twitter.com/UrVTM7sa3O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2020
शुमाल मश्रिक़ी दिल्ली में हुए तशद्दुद में शामिल होने के इल्ज़ाम के चलते जुमे को कड़कड़डूमा कोर्ट ने ताहिर हुसैन को 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा था, ताहिर हुसैन से हुई पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. क्राइम ब्रांच के हवाले से ख़बर आई है कि चांद बाग में हुए तशद्दुद के दौरान 3 से 4 लोगों ने ताहिर हुसैन की पुलिस से छिपे रहने में मदद की थी।कहा जा रहा है कि यह सभी लोग मुस्तफाबाद के रहने वाले हैं।हालांकि इस ख़बर के बाद दिल्ली पुलिस ताहिर के मददगार रहे लोगों पर कड़ी निगरानी रख रही है।और जल्द ही इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।बता दें कि आम आदमी पार्टी से सस्पेंड काउंसलर ताहिर हुसैन पर आईबी मुलाज़िम अंकित शर्मा के क़त्ल का इल्ज़ाम है। बता दें कि मुलज़िम ताहिर वाक़्ये के बाद 6 दिन से फरार था।
हालांकि इससे पहले ताहिर हुसैन ने रोज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर की कोशिश की थी, लेकिन कोर्ट ने अपने हक के इलाके के नहीं होने का हवाला देते हुए मामले की सुनवाई से इंकार कर दिया था.जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे कोर्ट की पार्किंग से गिरफ्तार किया। ताहिर ने कड़कड़डूमा कोर्ट में पेशगी जमानत के लिए भी अपनी अर्जी लगाई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। बता दें कि ताहिर हुसैन के खिलाफ आईबी मुलाज़िम अंकित शर्मा के क़त्ला का इल्जाम है. दिल्ली तशद्दुद में नाम सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने ताहिर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था।
यह भी पता चला है कि ताहिर हुसैन बीते 24 फरवरी से 27 फरवरी तक हिंसाग्रस्त इलाके चांद बाग, मुस्तफाबाद और आसपास ही मौजूद था। 27 फरवरी के बाद उसकी लोकेशन जाकिर नगर में मिली। वहां वह दो दिन तक रहा था। इस दौरान उसने अपना मोबाइल नंबर बंद कर रखा था। इसके बदले वह वैकल्पिक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहा था। उस मोबाइल की भी पुलिस तलाश कर रही है।