बता दें कि यह एक तारीख़ी मदरसा है और यहां 15 से ज्यादा टीचर पढ़ाते हैं. मदरसा दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के तहत आता है और बोर्ड से ही इन टीचर्स को सैलरी मिलती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली की तारीख़ी फतेहपुरी मस्जिद (Fatehpuri Masjid) के मदरसा आलिया में पढ़ाने वाले मदरसा टीचर आज भूखे मरने को मजबूर हैं, क्योंकि यहां के मदरसा टीचर्स की 10 महीनों की सैलरी रुकी हुई है. लॉकडाउन और रमज़ान के दिनों में इन मदरसा टीचर की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है.
बता दें कि यह एक तारीख़ी मदरसा है और यहां 15 से ज्यादा टीचर पढ़ाते हैं. मदरसा दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के तहत आता है और बोर्ड से ही इन टीचर्स को सैलरी मिलती है. लेकिन पिछले करीब 10 महीनों से मदरसे के टीचर्स अपनी तनख्वाह का इंतेजार कर रहे हैं.
यह भी देखें: जब गब्बर सिंह ने पूछा- कितने आदमी गए थे वैक्सीन लगवाने? तो मिला यह जवाब, देखिए VIDEO
मदरसा टीचर्स का कहना है कि बोर्ड ने आखिरी बार फ़रवरी महीने में सैलरी दी थी. उस समय सात महीनों से भी ज्यादा की सैलरी बाकी थी लेकिन सिर्फ दो महीनों की ही सैलरी दी गई, उसके बाद बोर्ड ने उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया और आज 10 महीनों की सैलरी उनकी बाकी है.
यह भी देखें: Night Curfew गया भाड़ में? देखिए Akshara Singh और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला का डांस
लॉकडाउन और रमज़ान के समय मे इन सभी मदरसा टीचर्स की परेशानी और ज्यादा बढ़ रही है क्योंकि लोगों को अपनी जिंदगी का गुज़ारा करने के लिए भी उधार पैसे लेने पड़ रहे हैं. कई बार कहे जाने के बावजूद अभी तक लोगों की समस्या का कोई समाधान बोर्ड ने नहीं निकाला.
ZEE SALAAM LIVE TV