Anil Deshmukh के इस्तीफे के बाद गृह मंत्री की तलाश में जुटी NCP, इस नेता के नाम पर लग सकती है मुहर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam878807

Anil Deshmukh के इस्तीफे के बाद गृह मंत्री की तलाश में जुटी NCP, इस नेता के नाम पर लग सकती है मुहर

NCP से हवाले से ये खबर आ रही है कि दिलीप वसले पाटील (Dilip Walse Patil) को  महाराष्ट्र का अगला गृह मंत्री (Maharashtra home minister) बनाया जा सकता है. 

दिलीप वसले पाटील, फायल फोटो

मुंबई: महाराष्ट्र के गृह मंत्री के से जुड़े 100 करोड़ की वसूली के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) के फैसले के बाद अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने इस्तीफा दे दिया है, इसके बाद से नए गृह मंत्री की तलाश को लेकर NCP में हलचल तेज़ हो गई है. 

दिलीप वसले पाटील हो सकते हैं अगले गृह मंत्री
NCP से हवाले से ये खबर आ रही है कि दिलीप वसले पाटील (Dilip Walse Patil) को  महाराष्ट्र का अगला गृह मंत्री (Maharashtra home minister) बनाया जा सकता है. आज शाम एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) और प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) के बीच इस बारे में चर्चा होगी. दिलीप वसले पाटील (Dilip Walse Patil) महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार में एनसीपी (NCP) कोटे से उत्पादन शु्ल्क और श्रम मंत्रालय संभाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद अनिल देशमुख ने CM ठाकरे को सौंपा इस्तीफा, होगी CBI जांच

NCP गृह मंत्रालय छोड़ने के लिए तैयार नहीं
अनिल देशमुख के इस्तिफे के बाद ये अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि शुरुआत में कुछ समय तक गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पास रहेगा, लेकिन गृह मंत्रालय जैसे अहम विभाग को NCP शिवसेना को देती हुई तैयार नहीं नजर आ रही है, इसलिए अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद से ही उसके उत्तराधिकारी की तलाश शुरु हो गई.

ये भी पढ़ें: Assam Election: वोटर लिस्ट में थे 90 नाम, EVM में पड़े 171 वोट, चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्रवाई

हसन मुश्रिफ का नाम भी आया सामने
शरद पवार के करीबी हसन मुश्रिफ (Hasan Mushrif) का नाम भी गृहमंत्री पद के लिए सामने आया था, इसके लिए हसन मुश्रिफ (Hasan Mushrif) मुंबई के रवाना भी हो गए थे. लेकिन अब कहा जा रहा कि उन्हें श्रम मंत्रालय दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: ढाई फीट के अंजीम मंसूरी की बुशरा के साथ हुई सगाई, देखिए पहली तस्वीर

ग़ौरतलब है कि पिछले करीब सवा महीने के दौरान महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार (Uddhav Thackeray government) के दो मंत्रियों को इस्तिफा देना पड़ा है. 28 फरवरी को टिक टॉक स्टार पूजा चव्हाण की मौत के मामले में संजय राठौर (Sanjay Rathod) को इस्तीफा देना पड़ा था और जाज 100 करोड़ रुपए वसूलो के मामले में अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को इस्तीफा देना पड़ा.

Zee Salam Live TV:

Trending news