Assam Election: वोटर लिस्ट में थे 90 नाम, EVM में पड़े 171 वोट, चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam878749

Assam Election: वोटर लिस्ट में थे 90 नाम, EVM में पड़े 171 वोट, चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक इस घटना के सामने आने के बाद जिला इलेक्शन अफसर ने वोटिंग सेंटर के पांच चुनाव अफसरों को सस्पेंड करके यहां दोबारा वोटिंग कराने का प्रस्ताव रखा है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: असम में चल रही वोटिंग के दौरान अनियमितता का खुलासा हुआ है. दरअसल असम के दीमा हसाओ जिले में एक मतदान केंद्र पर सिर्फ 90 वोटर्स ही रजिस्टर्ड थे लेकिन इस केंद्र पर कुल वोट 171 पड़े. यह जानकारी अफसरों ने सोमवार को दी है. बता दें कि इस केंद्र पर दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान हुआ था.

यह भी पढ़ें: ढाई फीट के अंजीम मंसूरी की बुशरा के साथ हुई सगाई, देखिए पहली तस्वीर

जानकारी के मुताबिक इस घटना के सामने आने के बाद जिला इलेक्शन अफसर ने वोटिंग सेंटर के पांच चुनाव अफसरों को सस्पेंड करके यहां दोबारा वोटिंग कराने का प्रस्ताव रखा है. हालांकि दोबारा चुनाव कराने के लिए अभी आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है.

एक खबर के मुताबिक एक अफसर ने बताया कि गांव के प्रधान ने वोटर लिस्ट को कुबूल करने से इनकार कर दिया था और वह अपनी लिस्ट लेकर वहां आ गया, जिसके बाद गांव के लोगों ने उसी लिस्ट के हिसाब से वोटिंग डाले.

यह भी पढ़ें: मुखिया बनने के लिए UP पंचायत चुनाव लड़ेगी ये बॉलीवुड हसीना, कक्षा 3 तक की थी गांव में पढ़ाई

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि केंद्र पर मौजूद अफसरों ने गांव के प्रधान की मांग क्यों कुबूल कर ली. इसके अलावा यह भी जांच होगी कि केंद्र पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे या नहीं और उनका इसमें क्या किरदार है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news