अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद इस नेता को मिली महाराष्ट्र के गृहमंत्री की जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam878929

अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद इस नेता को मिली महाराष्ट्र के गृहमंत्री की जिम्मेदारी

इससे पहले पाटिल महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में आबकारी एवं श्रम विभाग मंत्री का पद संभाल रहे हैं. 

फाइल फोटो

मुंबई: महाराष्ट्र के गृह मंत्री के से जुड़े 100 करोड़ की वसूली के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) के फैसले के बाद अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने इस्तीफा दे दिया है. अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद दिलीप वलसे पाटिल को राज्य का नया गृह मंत्री बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें: Earthquake: बिहार, बंगाल और असम के कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके

इससे पहले पाटिल महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में आबकारी एवं श्रम विभाग मंत्री का पद संभाल रहे हैं. उनके राजनीतिक करियर की बात की जाए, तो वे 6 बार महाराष्ट्र की अंबेगांव विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. कहा जाता है कि पाटिल एनसीपी चीफ शरद पवार के काफी करीबी नेताओं में से एक हैं. उन्होंने पहली बार साल 1990 में अंबेगांव से विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. वर्तमान में भी वे अंबेगांव सीट से ही विधायक हैं. 

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन मीटिंग कर रहा था पति, अचानक बिना कपड़ों के कैमरे के सामने आ गई पत्नी

अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद ये अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पास ही रहेगा. गृह मंत्रालय जैसे अहम विभाग को NCP शिवसेना को देती हुई तैयार नहीं नजर आ रही है, इसलिए अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद से ही उसके उत्तराधिकारी की तलाश शुरु हो गई थी. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news