Dulha Dulhan Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नए दुल्हा-दुल्हन स्टेज पर डांस कर रहे हैं. वीडियो काफी वायरल हो रहा है. आप भी देखें.
Trending Photos
Dulha Dulhan Dance: शादी में अगर डांस न हो तो मजा नहीं आता. शादी में अगर दूल्हा-दुल्हन डांस नहीं करते तो उनके दोस्त या सहेलियां डांस के जरिए महफिल जमा देते हैं. लेकिन आप सोचिए कि अगर आप किसी शादी में जाएं और वहां लोगों के बजाए दूल्हा-दुल्हन बेहतरीन डांस करने लगें तो आपको कैसा लगेगा? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ स्टेज पर बेहतरीन डांस किया. डांस देखकर बारातियों की आंखे खुली की खुली रह गईं.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जोड़ा दूल्हा-दुल्हन की ड्रेस में है. दोनों लोग 90 के दशक के गाने 'तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है' गाने पर बेहतरीन डांस करते हैं. दोनों का डांस देखकर लगता है कि वह दोनों बहुत सधे हुए डांसर हैं. उनके स्टेप बहुत ही सधे हुए लग रहे हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंन डांस करने से पहले कई बार साथ में प्रैक्टिस की है. दोनों के डांस देखकर वहां मौजूद बारात भी मस्त हो जाते हैं. डांस करते हुए कपल भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आम आदमी पर महंगाई की एक और मार, सोमवार से महंगी हो जाएंगी ये चीजें
इस वीडियो को fuddu_sperm नाम के अकाउंट शेयर किया गया है. वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं. कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'ये स्टेप कहां से लिए गए हैं?' एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 'ये तो बेस्ट है. सेलेब्रेटी भी ऐसा नहीं कर पाते.' एक और यूजर ने लिखा है कि 'बहुत प्यारा डांस.'
बता दें कि 'तुम सा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है' गाना 'खुद्दार' फिल्म का है. यह गाना गोविंदा और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया है. इस गाने को कुमार सानू और अल्का यागनिक ने गाया है.
Video: