Eid Ul Fitr 2022 Moon: दिल्ली के जामा मस्जिद से हुआ ऐलान, मंगलवार को मनाई जाएगी ईद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1169969

Eid Ul Fitr 2022 Moon: दिल्ली के जामा मस्जिद से हुआ ऐलान, मंगलवार को मनाई जाएगी ईद

Eid moon sighting 2022: भारत में ईद के चांद का दीदार नहीं हुआ है जिसका मतलब अब भारत में परसों यानी मंगलवार को ईद मनाई जाएगी. आपको बता दें सऊदी समेत कई गल्फ देशों में कल ईद मनाई जा रही है. ऐसे में लोगों को पहले से कयास था कि भारत में ईद 3 को मनाई जाएगी

Eid Ul Fitr 2022 Moon: दिल्ली के जामा मस्जिद से हुआ ऐलान, मंगलवार को मनाई जाएगी ईद

Eid moon sighting 2022: हिंदुस्तान में ईद के चांद का दीदार नहीं हुआ है, ऐसे में अब भारत में परसों यानी मंगलवार को ईद मनाई जाएगी. आपको बता दें सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया और कैनेडा में आज आखिरी रोजा था इसका मतलब वहां कल ईद मनाई जाएगी. सऊदी के ऐलान के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि भारत में ईद 3 मई को मनाई जा सकती है और वैसा ही हुआ.

"मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी, अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं"

परसों भारत में हो सकती है ईद

लोगों को उम्मीद थी कि अगर भारत में 1 मई को ईद का चांद देखा तो ईद 2 मई को मनाई जाएगी वरना 3 मई को पूरे भारत में ईद का त्यौहार बड़े हर्षो उल्लास से मनाया जाएगा. ईद मुसलमानों के लिए एक मुबारक त्योहार होता है. मुस्लिम समाज 30 दिन रोजे रखते हैं जिसके बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है. 

क्या होता है ईद के दिन

आमतौर पर ईद के दिन घरों में शीर खूरमा बनाया जाता है. इसके साथ कई पकवान भी बनते हैं. सुबह होने के बाद ईद की नामज अदा की जाती है. जिसके बाद सभी लोग अपने करीबियों से मिलते हैं, और पकवान खाकर त्योहार का लुत्फ उठाते हैं. आपको बता दें पहले से कयास लगाया जा रहा था कि भारत में ईद मंगल को मनाई जा सकती है.

Zee Salaam Live TV

Trending news