एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा था,"अगर सीतलकूची में मारे गए शरारती लड़कों की तरह किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो चुनावों के अगले चरण में भी कूचबिहार की तरह हत्याएं हो सकती हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) और BJP नेता राहुल सिन्हा के खिलाफ एक्शन लिया है. चुनाव कमीशन ने भाजपा अध्यक्ष और नेता राहुल सिन्हा पर 48 घंटों के लिए चुनाव प्रचार पर पाबंदी लगी दी है.
दरअसल पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष के रविवार को दिए बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है. एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा था,"अगर सीतलकूची में मारे गए शरारती लड़कों की तरह किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो चुनावों के अगले चरण में भी कूचबिहार की तरह हत्याएं हो सकती हैं."
यह भी पढ़ें: CIL Jobs: कॉल इंडिया लिमिटेड ने मांगे हैं आवेदन, 2 लाख तक होगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई
इस पर तृणमूल कांग्रेस ने सख्त आपत्ति जताते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं माकपा ने कहा कि यह बयान भगवा दल के फासीवादी चेहरे को उजागर करता है. चुनाव आयोग ने घोष को बुधवार की सुबह 10 बजे तक उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल) के बारंगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए की गई टिप्पणी पर अपना जवाब देने को कहा है.
इसके अलावा भाजपा नेता राहुल सिन्हा पर भी चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. सिन्हा ने सोमवार को कथित तौर पर विवादित बयान में कहा था कि कूच बिहार के सीतलकुची में चार नहीं, बल्कि आठ लोगों को केंद्रीय बलों द्वारा गोली मार दी जानी चाहिए थी. चुनाव आयोग ने भाजपा नेता राहुल सिन्हा पर अगले 48 घंटों तक किसी भी तरीके से चुनाव प्रचार करने से रोक लगा दी है। उन पर ये रोक चौथे चरण के मतदान के दौरान कूच बिहार के सीतलकूची में हुई हिंसा पर विवादित बयान देने के बाद लगाई गई है.
यह भी पढ़ें: MP Board Exam Postponed: रद्द हुए 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम, जानिए अगली तारीख
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन द्वारा चुनाव आयोग को शिकायत करने के बाद यह नोटिस जारी किया गया है. डेरेक ने अपनी शिकायत में कहा कि घोष ने एक भड़काऊ बयान दिया है, जो बंगाल और उसके लोगों के लिए एक खुला खतरा है.
बता दें, सीतलकूची विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को चौथे चरण के मतदान के दौरान सीआईएसएफ के जवानों से कुछ लोगों द्वारा राइफलें छीनने का प्रयास करने के बाद केंद्रीय बल ने गोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई.
(इनपुट: आईएएनएस)
ZEE SALAAM LIVE TV