माना जा रहा है कि राहुल गांधी और प्रशांत किशोर के बीच हुई ये बैठक पंजाब चुनाव (Punjab Elections) को लेकर हो सकती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आज दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. ये मुलाकात राहुल गांधी के आवास पर हुई जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) भी मौजूद थे. प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की राहुल गांधी के मुलाकात के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है. अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये मुताकात पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही खींचतान को लेकर हुई है.
दरअसल पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Capt. Amarinder Singh) ने प्रशांत किशोर को अपना प्रमुख सलाहकार बनाया हैं. इसके बाद किशोर ने विधायकों और अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी, ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि राहुल गांधी और प्रशांत किशोर के बीच हुई ये बैठक पंजाब चुनाव (Punjab Elections) के हवाले से हो सकती है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस को अलविदा कहेंगे Navjot Singh Sidhu? ट्वीट ने मचाई राज्य की सियासत में हलचल
गौरतल है कि अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कहल जारी है. नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम अमरिंदर सिंह को हटाने के लिए पूरा जोर सर्फ कर रखा है, लेकिन कांग्रेस की कियातद पंजाब विधान सभा चुनाव सीएम अमरिंदर सिंह की ही कियादत में लड़ना चाहती है. प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इससे पहले साल 2017 में पंजाब में कांग्रेस के लिए काम कर चुके हैं, जिसमें कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. अब राहुल गांधी से प्रशांत किशोर की इस मुलाकात को पंजाब चुनाव और सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही कहल को खत्म करने के हवाले से देखी जा रही है.
इससे पहले प्रशांत किशोर एनसीपी चीफ शरद पवार के साथ भी कई बार बातचीत कर चुके हैं. ऐसे में राहुल गांधी से उनकी मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज हो गई हैं और 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के हवाले से हिकमते अमली के अंदाज़े लगाए जा रहे हैं.
Zee Salaam Live TV: