केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह किसी मज़हब और सियासत का मुद्दा नहीं है बल्कि यह सबके विकास और देश के विकास का मुद्दा है.
Trending Photos
पटना: बिहार में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर शुरू हुई सियासत थमती नजर नहीं आ रही है. बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने सोमवार को ही नीतीश कुमार के बयान पर असहमति जताई थी. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कहा कि यह मज़हब और सियासत का मुद्दा नहीं है बल्कि यह सबका और मुल्क के विकास का मुद्दा है.
उन्होंने कहा कि एक मिनट में चीन नौ से 10 बच्चे पैदा कर रहा है और हम 31 से 32 बच्चे पैदा कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, 'दुनिया की आबादी के 20 फीसदी हमारी आबादी हो गई है, जबकि जमीन ढाई फीसदी है. इसलिए इस मामले को सामाजिक हमआहंगी और विकास के नजरिये से देखकर इस पर काम करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस को अलविदा कहेंगे Navjot Singh Sidhu? ट्वीट ने मचाई राज्य की सियासत में हलचल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह किसी मज़हब और सियासत का मुद्दा नहीं है बल्कि यह सबके विकास और देश के विकास का मुद्दा है. अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख योगी आदित्यनाथ का इस मुद्दे पर कदम उठाने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस मामले को जाति, मज़हब, वोटबैंक, सियासत से अलग होकर देखना चाहिए.
काबिल जिक्र है कि सोमवार को बिहार के वज़ीरे आला नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अपने खयाल का इज़हार करते हुए कहा कि इसके लिए कानून लाना जरूरी नहीं. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाने से बहुत ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है. इसके लिए महिलाओं को तालीम याफ्ता और जागरुक करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: वापस Sitapur Jail में शिफ्ट होंगे Azam Khan, मेदांता अस्पताल में पहुंचे अफसर
वज़ीरे आला नीतीश कुमार ने हालांकि यह भी कहा कि अलग-अलग रियासतों की अपनी-अपनी सोच है, जो करना चाहें करें, लेकिन हमारी राय यह है कि सिर्फ कानून बनाने से जनसंख्या नियंत्रित नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हमारी सोच सभी समुदाय पर काम करेगी. वज़ीरे आला के इस बयान के बाद रियासती की सियासत गर्म हो गई.
इनपुट- आईएएनएस
Zee Salaam Live TV: