Waseem Rizvi के खिलाफ दर्ज हुई FIR, यहां के इमाम ने रजिस्टर कराया केस
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam867227

Waseem Rizvi के खिलाफ दर्ज हुई FIR, यहां के इमाम ने रजिस्टर कराया केस

अपने विवादित बयानों को लेकर इस्लाम से खारिज हो चुके वसीम रिजवी ने कुरान पाक की आयतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व प्रेजिडेंट वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) के खिलाफ कुरान की 26 आयतें हटाने मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है. मुम्बई के डोंगरी पुलिस ने IPC सेक्शन 295 के तहत मामला दर्ज किया किया है. यह मामला रुहेजफर खुशनूद हसन सय्यद नाम के एक इमाम की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: गाड़ियां चोरी करते पकड़ा गया भोजपुरी फिल्मों का एक्टर, 50 हजार के नकली नोट बरामद

अपने विवादित बयानों को लेकर इस्लाम से खारिज हो चुके वसीम रिजवी ने कुरान पाक की आयतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है. जिसमें उन्होंने कुरान की 26 आयतों को हटाने की अपील की है. उन्होंने इन आयतों के आतंकवाद की हिमायत करने वाली बताया है. 

यह भी पढ़ें: दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में 22 भारत के, जानिए कहां है आपका शहर

उनकी इस अर्जी पर मुल्कभर में बड़े पैमाने पर खिलाफवर्जी हो रही है और जगह-जगह प्रोटेस्ट हो रहे हैं. एहतेजाजियों का यह भी आरोप है कि लम्बे वक्त तक शिया वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए उन्होंने काफी भ्रष्टाचार किए हैं. जिससे बचने के मकसद से अपने आकाओं को खुश करने के लिए रिजवी इस तरह के काम कर रहे हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news