रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में 11 मार्च से ताहाल सुरक्षाबलों ने 7 दहशतगर्दों को मार गिराया है.
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के ज़िला शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली हैं. सुरक्षाबलों ने चार दहशतगर्दों का मार गिराया है.
कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने बताया है कि शोपियां ज़िले के मुनिहाल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभड़ में दहशतगर्द तंज़ीम लश्कर-ए-तैबा से जुड़े चार दहशतगर्द मारे गए हैं.
#ShopianEncounterUpdate: 01 more unidentified #terrorist killed (Total 04, affiliated with #proscribed terror outfit LeT. #Incriminating materials including #arms & ammunition recovered. Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/D5ckds46bv
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) March 22, 2021
कब शुरू हुआ था ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के मुताबिक, शोपियां (Shopian Encounter) के मनिहाल इलाके में तकरीबन रात 2 बजे ऑपरेशन शुरू हुआ. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police), सेना (Army) और सीआरपीएफ (CRPF) के संयुक्त अभियान में अब तक 4 दहशतगर्द मारे गाए हैं. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च अभियान चल रहा है.'
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे पर शरद पवार ने कही बड़ी बात
11 मार्च से अब तक 7 दहशतगर्द हुए ढेर
रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में 11 मार्च से ताहाल सुरक्षाबलों ने 7 दहशतगर्दों को मार गिराया है. 11 मार्च को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 18 घंटे चली मुठभेड़ में दहशतगर्द तंज़ीम जैश के दो आतंकी मारे गए थे और उन दहशतगर्दों के पास से एके 47 राइफल, पिस्तौल, ग्रेनेड व गोलियां बरामद की गई थी. उसके बाद शोपियां में 13 मार्च की रात शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था.
Zee Salam Live TV: