Friendship Day Special: फ्रेंडशिप डे पर जानें इस रिश्ते की खासियत, पढ़ें Quotes
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam953735

Friendship Day Special: फ्रेंडशिप डे पर जानें इस रिश्ते की खासियत, पढ़ें Quotes

इस रिश्ते की खासियर है कि उम्र के साथ इसके मायने भी बदलते रहते हैं. स्कूल में कुछ, कॉलेज में कुछ, ऑफिस में कुछ मायने होते हैं. 

File Photo

नई दिल्ली: आज पूरी दुनिया फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) सेलिब्रेट कर रही है. दोस्ती, वह रिश्ता जो हर किसी के लिए बेहद खास होता है. वह रिश्ता, जो ऊपर वाला बनाकर नहीं भेजता बल्कि हम खुद उसे अपने लिए चुनते है. इस रिश्ते की खासियर है कि उम्र के साथ इसके मायने भी बदलते रहते हैं. स्कूल में कुछ, कॉलेज में कुछ, ऑफिस में कुछ मायने होते हैं. 

आज के इस खान दिन पर हम आपके लिए लेकर आए हैं दोस्ती के नाम कुछ ऐसे फ्रेंडशिप डे कोट्स (Quotes on Friendship Day in Hindi) जिन्हें पढ़कर आप भी आप जरूर सोचेंगे और नीचे दिए गए कोट्स में से कुछ को पढ़कर आपको ऐसा लगेगा कि हां यह मेरे और मेरे दोस्त के लिए ही लिखा गया है. 

यह भी पढ़ें: Friendship Day Urdu Poetry: पढ़िए फ्रेंडशिप डे पर उर्दू शायरी के कुछ बेहतरीन शेर

Friendship Quotes In hindi:
➤ हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है, जिसे हम खुद बनाते हैं.
➤ सच्चे दोस्त एक- दूसरे को जज नहीं करते, वे साथ मिलकर दूसरों को जज करते हैं.
➤ फर्क नहीं पड़ता कि हम दूसरों के सामने कितने शरीफ हैं. हमारे अजीज दोस्तों को पता है, हम असल में कितने शरीफ हैं
➤ बेस्ट फ्रेंड्स से ज़िंदगी में कभी पंगा मत लेना क्योंकि वे आपके सभी राज़ जानते हैं.
➤ एक सच्चा दोस्त वही है, जो तुम्हारे आंसुओं को तब भी देख लेता है, जब दुनिया सोचती है कि तुम बहुत खुश हो.
➤ एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता, जब तक कि आप गलत रास्ते पर न जा रहे हों.
➤ एक सच्चा दोस्त तुम्हें तुम्हारे बारे में वह सब भी बता देता है, जो तुम खुद को नहीं बताना चाहते.
➤ अपने दोस्त ध्यान से बनाओ क्योंकि तुम वैसे ही बनते हो, जैसे तुम्हारे दोस्त होते हैं.
➤ पुराने दोस्त होने का एक फायदा यह भी है कि वे आपकी हर बेवकूफी भरी हरकत में आपका साथ देते हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news