पुलिस का कहना है कि सपा नेता उम्मेद पहलवान ने समद को अपने साथ बैठाकर 7 जून को फेसबुक लाइव किया था और लाइव के दौरान इस पूरी घटना को अलग रूप दिया.
Trending Photos
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद वीडियो विवाद को लेकर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. गाजियाबाद पुलिस ने अब समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद पहलवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इलज़ाम है कि उन्होंने पीड़ित अब्दुल समद से झूठा बयान दिलवाया, साथ ही जय श्री राम-वंदे मातरम की फर्ज़ी कहानी गढ़ फेसबुक लाइव किया.
पुलिस का कहना है कि सपा नेता उम्मेद पहलवान ने समद को अपने साथ बैठाकर 7 जून को फेसबुक लाइव किया था और लाइव के दौरान इस पूरी घटना को अलग रूप दिया. अब्दुल समद की पिटाई और दाढ़ी काटने से मुतअल्लिक घटना 5 जून की है जबकि एफआईआर 7 जून को कराई गयी थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगे: अदालत ने तीनों छात्र कार्यकर्ताओं को फौरन रिहा करने का दिया आदेश
याद रहे कि उम्मेद पहलवान मकामी सपा नेता है. पुलिस के जराए के मुताबिक, पूरी साजिश रचने के बाद सपा नेता उम्मेद पहलवान को फेसबुक लाइव करा कर फितना भड़काने का काम दिया गया. इस बात की तैयारी थी कि इसी के बाद तरतीबवार अलीगढ़, मुरादाबाद, देवबंद, सहारनपुर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में इसे मुद्दा बनाकर फितना फैलाया जाए. पुलिस के मुताबिक, इसके लिए पूरा टूलकिट तैयार था, वैचारिक दंगाइयों से लेकर सड़क पर दंगा क़रने वाले भी तैयार थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के खिलाफ भी मामला दर्ज
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भी बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया और ट्विटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी समेत कुछ दूसरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह केस दिल्ली की पटियाला हाई कोर्ट के वकील अमित आचार्य की शिकायत पर दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग की पिटाई के मामले में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर समेत कई अन्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज
क्या है मामला
गौरतलब है कि अब्दुल समद की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में आए दिन नई नई बात सामने आ रही है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी प्रवेश गुज्जर समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है. याद रहे कि गाजियाबाद के लोनी में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग अब्दुल समद की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था. आरोपियों ने बुजुर्ग की न सिर्फ जमकर पिटाई की बल्कि उनकी दाढ़ी भी काट ली. फिर आरोपियों ने ही इस घटना का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया था.
Zee Salaam Live TV: