Black Fungus के खिलाफ हुकूमत का बड़ा कदम, 5 नई कंपनियों को दिया इंजेक्शन बनाने का लाइसेंस
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam908298

Black Fungus के खिलाफ हुकूमत का बड़ा कदम, 5 नई कंपनियों को दिया इंजेक्शन बनाने का लाइसेंस

अब तक 1,21,000 इंजेक्शन की खेप हिन्दुस्तान में पहुंच चुकी है. अफसरान के मुताबिक 85,000 इंजेक्शन के डोज जल्द ही बैरून मुमालिक  से भारत में पहुंचने वाली हैं. 

 एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन

नई दिल्ली. मुल्क के कई हिस्सों में इस वक्त बलैक फंगस कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों के लिए जानलेवा मर्ज साबित हो रहा है. म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के बढ़ते मामलों के बीच मरकजी हुकूमत ने जुमेरात को एक बयान जारी कर बताया है कि सरकार ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाली एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है.
मरकजी हुकूमत के जराया ने बताया कि वजीर-ए-आजम नरेंद्र मोदी ने आला अफसरान को इस बात की हिदायत दी है कि  फौरी कदम के तौर पर दुनिया में जहां भी यह इंजेक्शन दस्तियाब है, इसकी खरीदारी की जाए. वजीर-ए-आजम के हुक्म के बाद अमेरिकी फार्मा कंपनी गिलिएड साइंसेस मायलन से एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की खरीदारी शुरु की जा चुकी है. अब तक 1,21,000 इंजेक्शन की खेप हिन्दुस्तान में पहुंच चुकी है. अफसरान के मुताबिक 85,000 इंजेक्शन के डोज जल्द ही बैरून मुल्क से भारत में पहुंचने वाले हैं. 

इसे भी पढ़ें : Coronavirus: पिछले 24 घंटों में आए 2.11 लाख नए मामले, 3,847 लोगों की मौत

रियासतों को भी भेजा गया इजाफी इंजेक्शन 
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने बुध को बताया था कि एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की 29,250 इजाफी शीशियां सभी रियासतों और केंद्र शासित रियासतों को भेजी गई हैं. उन्होंने कहा कि इससे कबल 24 मई को 19,420 और 21 मई को 23,680 इंजेक्शन की सप्लाई की गई थी.

10 लाख डोज की सप्लाई करेगी गिलिए साइंसेस
अफसरान के मुताबिक, अमेरिकन कंपनी गिलिएड साइंसेस मायलन से एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की 10 लाख डोज मंगवाई जाएगी. इसके अलावा कंपनी दूसरे देशों में उपलब्ध स्टॉक का भी पता लगा रही है. जहां कहीं भी यह दवा दस्तियाब होगी सरकार उस मुल्क से इसकी खरीदारी करने को तैयार है ताकि वक्त रहते इसकी कमी को दूर किया जा सके. 

नई कंपनियों को दवा बनाने का लाइसेंस 
मरकजी हुकूमत के जराया के मुताबिक सरकार एक तरफ जहां एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की कमी को फौरी तौर पर दूर करने के लिए लिए इसे बैरून ममालिक से खरीद रही है वही मुल्क में ही इसका पैदावार बढ़ाने के लिए घरेलू फार्मा कंपनियों को इस दवा को बनाने के लिए लाइसेंस भी जारी कर रही है. केंद्र सरकार ने अब तक पांच बड़ी कंपनियों को लाइसेंस दिया है और आगे भी यह अमल जारी रखने का इशारा किया है. 

ब्लैक फंगस के 10 हजार से ज्यादा मामले
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुल्क में अब तक ब्लैक फंगस के 11,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश में हैं. महाराष्ट्र में अब तक 2700, गुजरात में 2,859 और आंध्र प्रदेश में 768 केस दर्ज किए जा चुके हैं वहीं दिल्ली में ब्लैक फंगस के 620 मामले दर्ज किए गए हैं. 

Zee Salam Live Tv 

Trending news