हरियाणा सरकार ने राम रहीम को दी Z+ सिक्योरिटी, जानिए किससे है डेरा चीफ की जान को खतरा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1104824

हरियाणा सरकार ने राम रहीम को दी Z+ सिक्योरिटी, जानिए किससे है डेरा चीफ की जान को खतरा

Ram Rahim gets Z-Plus security: हरियाणा सरकार का कहना है कि खालिस्तान के हिमायती डेरा प्रमुख को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए उन्हें सख्त सिक्योरिटी दी जा रही है. 

हरियाणा सरकार ने राम रहीम को दी Z+ सिक्योरिटी, जानिए किससे है डेरा चीफ की जान को खतरा

Ram Rahim gets Z-Plus security: पंजाब चुनाव से ठीक पहले  फरलो (furlough) पर बाहर आए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को अब हरियाणा सरकार ने Z+ सिक्योरिटी देने का ऐलान किया है. हरियाणा सरकार ने खासिल्तानियों से राम रहीम की जान को खतरा बताते हुए ये कदम उठाया है.

हरियाणा सरकार का कहना है कि खालिस्तान के हिमायती डेरा प्रमुख को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए उन्हें सख्त सिक्योरिटी दी जा रही है. 

ये भी पढ़ें: UP Election: मां-बाप के वोट करने पर बच्चों को मिलेंगे 10 नंबर, स्कूल ने इसलिए उठाया ये कदम

दरअसल, पंजाब चुनाव से करीब 21 दिन पहले फरलो पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम रिहाई मिली है. राम रहीम की इस रिहाई पर विपक्ष की तरफ से कई सवाल उठाए गए था और इसे पंचाब चुचाव से जोड़ा गया था. हालाकि हरियाणा सरकान ने सफाई पेश करते हुए कहा था कि राम रहीम को मिली राहत से पंजाब चुनाव का कोई लेना-देना नहीं है.

काबिले ज़िक्र है कि राम रहीम को कुछ शर्तों के साथ राहत नसीब हुई है. इनमें ये कि वह ना कोई जनसभा कर सकते हैं और ना ही उनके डेरे भक्तों की भीड़ जमा हो सकती है. शर्त में ये भी शामिल है कि वह इजाज़त लेकर ही शहर छोड़ सकते हैं. 

Zee Salaam Live TV:

Trending news