Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: मां-बाप के वोट करने पर फाइनल एग्जाम में बच्चों को एक्ट्रा मार्क दिए जाने से बच्चे काफी खुश हैं. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को यह बताया गया है कि वह अपने माता-पिता और आसपास के लोगों को मतदान को लेकर प्रेरित करें.
Trending Photos
अहमर हुसैन रिज़वी/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के पेशे नजर सरगर्मियां जोरों पर हैं. इसी बीच इलेक्शन कमिशन और हुकूमत वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए कई कदम उठा रहे हैं. ऐसे में लखनऊ के प्राइवेट स्कूल 'क्राइस्ट चर्च स्कूल' (Christ Church School) ने वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है.
बच्चों को मिलेंगे 10 नंबर
स्कूल की ओर से दिए गए इस दिलचस्प ऑफर में कहा गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता मतदान करते हैं तो उनके बच्चों को फाइनल एग्जाम में 10 मार्क्स एक्स्ट्रा दिए जाएंगे.
चौथे चरण का होगा मतदान
उत्तर प्रदेश में 23 फरवरी को चौथे चरण में 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इसमें राजधानी लखनऊ की 9 सीटें भी शामिल हैं. ऐसे में तमाम संस्थाएं और जन सेवा से जुड़े लोग भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. लखनऊ का क्राइस्ट चर्च स्कूल भी इनमें शामिल है.
बच्चे खुश हैं
मां-बाप के वोट करने पर फाइनल एग्जाम में बच्चों को एक्ट्रा मार्क दिए जाने से बच्चे काफी खुश हैं. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को यह बताया गया है कि वह अपने माता-पिता और आसपास के लोगों को मतदान को लेकर प्रेरित करें. अगर उनके माता-पिता मतदान करेंगे तो उनको फाइनल एग्जाम में 10 नंबर का फायदा होगा. कॉलेज के इस ऑफर से बच्चे काफी खुश हैं.
वोटिंग प्रसेंटेज में इजाफा करना है मकसद
क्राइस्ट चर्च स्कूल के प्रिंसिपल राकेश छतरी का कहना है कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं और वह बिना किसी लोभ लालच के अपने तमाम कार्य करते हैं. ऐसे में बच्चों को हमारे स्कूल की ओर से हर बुरे काम से रोका जबकि अच्छे काम क लिए प्रेरित किया जाता है. उन्होंने बताया कि हमारा स्कूल मतदान के लिए इस अनोखे तरीके से बच्चों को प्रेरित करता है. साथ ही वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए बच्चों के माता-पिता से अपील की जाती है कि वह मतदान करें. इसीलिए उपहार स्वरूप फाइनल एग्जाम में बच्चों को 10 मार्क्स एक्स्ट्रा दिए जाते हैं.
Video: