उत्तर भारत में तेज़ गर्मी का कहर जारी, जानिए दिल्ली में कब तक पहुंचेगा मॉनसून
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam935729

उत्तर भारत में तेज़ गर्मी का कहर जारी, जानिए दिल्ली में कब तक पहुंचेगा मॉनसून

कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली में सोमवार को सबसे ज्यादा तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

सांकेतिक फोटो  (साभार: PTI)

नई दिल्ली: मुल्क के उत्तरी इलाकों में सोमवार को भी सख्त गर्मी का कहर जारी रहा. इस बीच, इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 10 जुलाई तक दिल्ली समेत उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में पहुंच सकता है. पिछले 15 सालों के दौरान ऐसा पहली बार हुआ है जब मॉनसून इतनी देर से पहुंच रहा हो.

कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली में सोमवार को सबसे ज्यादा तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में मंगलवार को आसमान में जुज़वी तौर से बादल छाये रहने और सबसे ज्यादा और सबसे कम तापमान तरतीबवार: 41 और 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अंदाजा है. 

इसके अलावा, हरियाणा और पंजाब में सख्त गर्मी का कहर जारी रहा. गुरुग्राम में ज्यादा तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है. अगले दो-तीन दिनों में इस इलाके में तापमान के और अधिक बढ़ने की उम्मीद है. गुरुग्राम हरियाणा का सबसे गर्म इलाका रहा.

ये भी पढ़ें: CBSE का बड़ा फैसला, दो हिस्सों में होंगे एग्जाम, जानिए कैसे तय किया गया सिलेबस

वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक हरियाणा के हिसार में सबसे ज्यादा तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि नारनौल और भिवानी में सबसे ज्यादा और सबसे कम तापमान तरतीबवार: 41 डिग्री और 38.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, पंजाब के बठिंडा में सबसे ज्यादा तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है.

वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कोई खास बारिश होने की संभावना नहीं है, केवल हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में आठ जुलाई से मानसून के जोर पकड़ने की उम्मीद है और आठ से 10 जुलाई के बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा में 13 जून को ही दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी थी, लेकिन उसके बाद पिछले एक पखवाड़े के दौरान चंडीगढ़ सहित दोनों राज्यों में ज्यादातर सूखा ही रहा है.

ये भी पढ़ें: छात्रा ने प्रधानमंत्री इमरान खान से लगाई इम्तेहान रद्द करने की गुहार, आप भावुक हो जाएंगे अपील सुनकर

वेदर डिपार्टमेंटने एक बायान जारी कर कहा, 'दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ और हिस्सों में 10 जुलाई के आस-पास आगे बढ़ने की संभावना है. 'इससे 10 जुलाई से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश के लिए हालात ठीक होने के इमकान है.
(इनपुट-भाषा)

Zee Salaam Live TV:

Trending news