CBSE Board Exams 2022 : बोर्ड ने 2021-22 तालीमी सेशन के सिलेबस को रेश्नल बनाने और इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वगैरह को ज्यादा 'काबिले ऐतमाद' और 'लेजिटीमेट' बनाने से मुतअल्लिक प्लान का भी ऐलान किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कोविड-19 वबा के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की अगले साल की बोर्ड एग्जाम के लिए स्पेशल इवोल्यूशन प्लान का सोमवार को ऐलान किया और तालीमी सेशन को दो हिस्सों में बांट दिया.
बोर्ड ने 2021-22 तालीमी सेशन के सिलेबस को रेश्नल बनाने और इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वगैरह को ज्यादा 'काबिले ऐतमाद' और 'लेजिटीमेट' बनाने से मुतअल्लिक प्लान का भी ऐलान किया.
सीबीएसई के डायरेक्टर जोसेफ इमैनुएल की तरफ जारी सरकारी आदेश के मुताबिक, पहले टर्म के एग्जाम नवंबर-दिसंबर, 2021 में होंगे जबकि दूसरे टर्म के एग्जाम मार्च-अप्रैल, 2022 में होंगे.
जोसेफ इमैनुएल ने कहा, 'तालीमी सेशन 2021-22 के लिए सिलेबस को रेश्नल बनाने के लिए उसे दो टर्म में बांटा जाएगा, इसके लिए विषयों के मीहिरीन की मदद ली जाएगी. उन्होंने कहा, 'पाठ्य्रकम को दो हिस्सों में बांटे जाने की बुनियाद पर हर एके टर्म के आखिर में बोर्ड एग्जाम कराएगा. तालीम सेशन आखिर में बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं के एग्जाम कराने के इमाकानात को बढ़ाने के मकसद से ऐसा किया गया है.
जोसेफ इमैनुएल ने यह भी कहा है कि इंटरनल असेसमेंट/ प्रेक्टिकल/प्रोजेक्ट वर्क को ज्यादा काबिले ऐतबार बनाने की कोशिश की जाएगी. साथ ही यह सभी को समान अंक वितरण के लिए घोषित दिशानिर्देश और मोडरेशन पॉलिसी के मुताबिक लेजिटीमेट होंगे.
गौरतलब है कि पिछले महीने एक जून को वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी की सदारत में हुई बैठक के बाद मरकज़ी हुकूमत ने 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. वज़ीरे आज़म दफ्तर (PMO) की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि महामारी की स्थितियों के चलते इस साल 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया गया है.
Zee Salaam Live TV: