Himachal Pradesh Election: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां 26 नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. इस घटना के बाद ये चुनाव दिलचस्प हो गया है.
Trending Photos
Himachal Pradesh Election: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव कुछ दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. चुनाव से कुछ ही दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर खांड समेत कांग्रेस के 26 नेता भाजपा में शामिल हो गए. पार्टी बदलने वाले ज्यादातर नेता शिमला निर्वाचन इलाके से ताल्लुक रखते हैं, जहां से पार्टी ने संजय सूद को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस छोड़ने वाले ज्यादातर नेता हर्ष महाजन के लिए ईमानदार थे, जिन्होंने 28 सितंबर को कांग्रेस छोड़ दिया था और भगवा पार्टी में शामिल हो गए थे. उन्होंने कहा था कि पिछली पार्टी दिशाहीन हो गई है और इसमें दूर तक देखने की कमी सी है.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भाजपा में शामिल सभी लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा, "आइए हम पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए मिलकर काम करें." हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले अपना मेनिफेस्टो जारी किया था. इसमें उसने कई वादे किए हैं. कांग्रेस में हिमाचल के लोगों को 30 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. इसके अलावा पुरानी पेंशन योजना लागू करने को कहा है. हर एक निर्वाजचन इलाके में 10 करोड़ 'स्टार्टअप निधि' देने का वादा किया है.
भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए दो चुनावी घोषणापत्र जारी किए हैं. एक आम घोषणापत्र तो दूसरा महिलाओं के लिए. भाजपा ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसद रिजर्वेशन देने का वादा किया है. भाजपा ने ये भी वादा किया था जिसमें 12वीं क्लास के लोगों को साइकिल मिलेगी तो वहीं हाइयर एजुकेशन हासिल कर रही लड़कियों को स्कूटी दी जाएगी. इसके अलावा भाजपा ने समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कही है. इसके अलावा 8 लाख रोजगार देने का वादा किया है. भाजपा ने राज्य में पांच मेडिकल कॉलेज खोलने का भी वादा किया है.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.
खबर अपडेट की जा रही है...