इस मुस्लिम शख्स ने हनुमान मंदिर के लिए दान में दी 1 करोड़ की जमीन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam804306

इस मुस्लिम शख्स ने हनुमान मंदिर के लिए दान में दी 1 करोड़ की जमीन

बेंगलुरु में कडुगोगी के रहने वाले 65 साल के एचएमजी बाशा ने हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए अपनी जमीन को हनुमान मंदिर को दी. 

इस मुस्लिम शख्स ने हनुमान मंदिर के लिए दान में दी 1 करोड़ की जमीन

बेंगलुरु: देश में इस समय जहां देखो धर्म के नाम पर एक दूसरे से नफरत की खबरें सामने आती हैं लेकिन इन सबके बीच भी कुछ लोग भारत की गंगा-जमुनी तहजीब की हिफाज़त कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है. यहां के रहने वाले एक मुस्लिम शख्स ने हनुमान मंदिर के लिए 1 करोड़ रुपये की कीमत वाली जमीन दान कर दी है. 

यह भी पढ़ें: बुंदेली समाज ने PM मोदी को भेजा खून से लिखा खत, मांगी इच्छा मृत्यु, जानिए क्या है वजह

बेंगलुरु में कडुगोगी के रहने वाले 65 साल के एचएमजी बाशा ने हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए अपनी जमीन को हनुमान मंदिर को दिया. एचएमजी बाशा कार्गो का कारोबार करते हैं. उनके पास तीन एकड़ खानदानी जमीन है. उनकी जमीन के पास ही एक छोटा सा और बहुत पुराना हनुमान मंदिर है. जिसमें काफी दिनों से श्रद्धालु पूजा करते आ रहे हैं लेकिन जगह कम होने की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिस वजह से उन्होंने खुद ही मन्दिर कमेटी के सामने जमीन देने का प्रस्ताव रखा.

यह भी देखें: VIDEO: जानिए कितना खास है नया पार्लियामेंट और पुराने संसद भवन की दिलचस्प बातें

कमेटी ने बाशा से एक गंटा जमीन की मांग रखी लेकिन दिलदार बाशा ने डेढ़ गंटा जमीन देने का फैसला किया. साथ ही भरोसा दिलाया कि वो मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करें और बाद में भी जिस चीज की जरूरत होगी वो देने को तैयार हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाशा इससे पहले भी अयप्पा स्वामी के टेम्पल बनाने में काफी मदद कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: शादीशुदा मर्द कर लें किशमिश और शहद से दोस्ती, एक नहीं अनेक हैं फायदे

Zee Salaam LIVE TV

Trending news