कोरोना वायरस की वजह से ट्रेनों में भीड़ न हो और मुसाफिरों सी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे मौकों के हिसाब से ट्रेनों की तादाद में इजाफा करता रहता है. होली के त्योहार को नजदीक देखते हुए रेलवे कुछ और ट्रेनें चलाने के ऐलान किया है. कोरोना वायरस की वजह से ट्रेनों में भीड़ न हो और मुसाफिरों सी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. रेलवे ने होली से पहले 4 सुपर फास्ट ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय की वनडे टीम का ऐलान, मोहम्मद सिराज को भी मिला मौका
1. नई दिल्ली से बरौनी (ट्रेन नंबर: 04040)
यह ट्रेन 19, 23, 26 और 30 मार्च को शाम 7 बजे नई दिल्ली से चलेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे बरौनी पहुंचेगी. इस ट्रेन की वापसी का नंबर 04039 होगा. जो बरौनी से दिल्ली होली स्पेशल के नाम से चलेगी. इसकी वापसी 20, 24 और 31 मार्च को शाम साढ़े सात बजे होगी.
2. आनंद विहार टर्मिनल गया होली स्पेशन ट्रेन (ट्रेन नंबर- 04412)
यह ट्रेन 19, 22, 26 और 29 मार्च को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी. इसका नंबर 04412 होगा. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 11 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और अगले दिन दोपहर को 3.30 बजे गया पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: "सुप्रीम कोर्ट को कुरान की आयतों के संबंध में फैसला करने का संवैधानिक अधिकार नहीं"
3. आनंद विहार टर्मिनल-पटना (ट्रेन नंबर - 04046)
तीसरी ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए होगी. इस ट्रेन का नंबर 04046 होगा. यह ट्रेन आनद विहार टर्मिनल से 21, 23, और 28 मार्च को दोपहर 2.55 बजे चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 7 बजे पटना पहुंचेगी. पटना से वापसी के समय इस ट्रेन का नंबर 04046 होगा. यह ट्रेन पटना से 22, 24, 27 और 29 मार्च को दोपहर 12 बजे से चलेगी.
यह भी पढ़ें: इलाके के लोगों को काट रहे थे कुत्ते, हाईकोर्ट ने 2 सांसदों को किया सस्पेंड, दी ये सजा
4.आनंद विहार टर्मिनल- जोगबानी (ट्रेन नंबर - 04036)
चौथी ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से जोगबानी तक जाएगी. यह ट्रेन 19 और 30 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर जाएगी. जो अगले दिन सुबह 7.50 बजे जोगबानी पहुंचेगी. जोगबानी से वापसी के समय ट्रेन का नंबर 04035 होगा. इस ट्रेन की वापसी 20 और 31 मार्च को जोगबानी से रात 8 बजकर 30 मिनिट पर होगी.
ZEE SALAAM LIVE TV