Hyderabad News: हैदराबाद में लगे 'Say no to Halal' के पोस्टर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2358173

Hyderabad News: हैदराबाद में लगे 'Say no to Halal' के पोस्टर

Hyderabad News: हैदराबाद के मंदिरों में 'Say no to Halal' के पोस्टर लगाए गए हैं. यह पोस्टर शहर के कारवान और जियागुडा इलाकों में मौजूद मंदिरों में लगाए गए हैं.

Hyderabad News: हैदराबाद में लगे 'Say no to Halal' के पोस्टर

Hyderabad News: पुराने शहर के कारवान और जियागुडा इलाकों में मौजूद मंदिरों में पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें हिंदुओं से त्योहारों के दौरान हलाल उत्पादों से बचने को कहा गया है. यह पोस्टर आरएसएस सदस्य और भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) जिला आईटी सोशल मीडिया संयोजक रक्षित सागर के जरिए लगाए गए हैं.

मंदिर में लगाए गए नो हलाल के पोस्टर

अपने पोस्ट में रक्षित सागर हैदराबाद के हिंदू समुदाय से त्योहारों के दौरान हलाल उत्पादों से बचने की अपील की है. रक्षित अपने ट्वीटर अकांट पर लिखते हैं,"जय माता दी... भाग्यनगर के करवन और जियागुडा इलाके के विभिन्न मंदिरों में 'say no to halal' के बैनर लगाए गए हैं. मैं अपने हिंदू बंधुओं से अपील करता हूं कि कम से कम हमारे त्यौहारों के दौरान हलाल और उसके उत्पादों का बहिष्कार करें.

यह भी पढ़ें: नेमप्लेट पर हिंदू नेता बलराज डूंगर का विवादित बयान, कहा- मुस्लिम कर रहे हैं व्यापार जिहाद

कई फेमस अकाउंट करके हैं फॉलो

इस अकाउंट को केंद्रीय मंत्री और सिकंदराबाद के सांसद जी किशन रेड्डी, निजामाबाद के सांसद अरविंद धर्मपुरी और बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या जैसे प्रमुख भाजपा नेता फॉलो करते हैं. तेलंगाना में इस समय दो दिवसीय बोनालु उत्सव मनाया जा रहा है.

हिंदू राइट विंगर्स के जरिए फैलाई जा रही ये चीज

हलाल जिहाद हिंदू राइट विंगर्स के जरिए मुस्लिम समुदाय के खिलाफ प्रचारित हालिया षड्यंत्र सिद्धांतों में से एक है. हिंदुत्व संगठनों के जरिए गढ़ा गया यह शब्द दावा करता है कि मुस्लिम समुदाय के जरिए हलाल भोजन का सेवन कथित तौर पर हिंदू खाद्य व्यापारियों के कारोबार को बंद करने का कारण बन रहा है. कई हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों ने हलाल खाद्य पदार्थों के उपयोग का कड़ा विरोध किया है और मांग की है कि केंद्र इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लाए.

Trending news