Hyderabad News: हैदराबाद के मंदिरों में 'Say no to Halal' के पोस्टर लगाए गए हैं. यह पोस्टर शहर के कारवान और जियागुडा इलाकों में मौजूद मंदिरों में लगाए गए हैं.
Trending Photos
Hyderabad News: पुराने शहर के कारवान और जियागुडा इलाकों में मौजूद मंदिरों में पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें हिंदुओं से त्योहारों के दौरान हलाल उत्पादों से बचने को कहा गया है. यह पोस्टर आरएसएस सदस्य और भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) जिला आईटी सोशल मीडिया संयोजक रक्षित सागर के जरिए लगाए गए हैं.
अपने पोस्ट में रक्षित सागर हैदराबाद के हिंदू समुदाय से त्योहारों के दौरान हलाल उत्पादों से बचने की अपील की है. रक्षित अपने ट्वीटर अकांट पर लिखते हैं,"जय माता दी... भाग्यनगर के करवन और जियागुडा इलाके के विभिन्न मंदिरों में 'say no to halal' के बैनर लगाए गए हैं. मैं अपने हिंदू बंधुओं से अपील करता हूं कि कम से कम हमारे त्यौहारों के दौरान हलाल और उसके उत्पादों का बहिष्कार करें.
कई फेमस अकाउंट करके हैं फॉलो
इस अकाउंट को केंद्रीय मंत्री और सिकंदराबाद के सांसद जी किशन रेड्डी, निजामाबाद के सांसद अरविंद धर्मपुरी और बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या जैसे प्रमुख भाजपा नेता फॉलो करते हैं. तेलंगाना में इस समय दो दिवसीय बोनालु उत्सव मनाया जा रहा है.
ai Mata Di
Installed Say No to Halal Banners at various temples in Karwan and Jiyaguda area of Bhagyanagar.
Appeal to my hindu bandhus to boycott HALAL and its products at least during our festivals pic.twitter.com/yxKT1oHZ0z
— Rakshit Sagar Rachakonda (@Rakshit4BJP) July 27, 2024
हलाल जिहाद हिंदू राइट विंगर्स के जरिए मुस्लिम समुदाय के खिलाफ प्रचारित हालिया षड्यंत्र सिद्धांतों में से एक है. हिंदुत्व संगठनों के जरिए गढ़ा गया यह शब्द दावा करता है कि मुस्लिम समुदाय के जरिए हलाल भोजन का सेवन कथित तौर पर हिंदू खाद्य व्यापारियों के कारोबार को बंद करने का कारण बन रहा है. कई हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों ने हलाल खाद्य पदार्थों के उपयोग का कड़ा विरोध किया है और मांग की है कि केंद्र इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लाए.