Bhatinda Case: मोहन ने क्यों की चार जवानों की हत्या? बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1656185

Bhatinda Case: मोहन ने क्यों की चार जवानों की हत्या? बड़ा खुलासा

Bhatinda Case: बठिंडा मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मोहन नाम का जवान को केस का चश्मदीद था वही इस मामले में आरोपी निकला है. 4 जवानों को मारने के पीछे उसने वजह का खुलासा किया है.

Bhatinda Case: मोहन ने क्यों की चार जवानों की हत्या? बड़ा खुलासा

Bhatinda Case: बठिंडा कैंट इलाके में हुई 4 जवानों की हत्या के मामले में चश्मदीद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि शख्स ने ही चार जवानों की हत्या की है. पुलिस ने बताया है कि शख्स को पुलिस कस्टडी में  भेज दिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. बठिंडा  सीनियर सुपरिटेंडेंट गुलनीत सिंह का कहना है गिरफ्तार किए गए जवान की पहचान मोहन देसई के तौर पर हुई है. आरोपी ने दुश्मनी के कारण इस हत्या को अंजाम दिया है.

मोहन ने क्या कहा?

मोहन ने बताया है कि उसने व्यक्तिगत उत्पीड़न से लड़ने के लिए उन चारों की हत्या की है. हालांकि एसएसपी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वह आरोपी का किस तरह से हैरेसमेंट करते थे. हिंदुस्तान टाइम्स की एत रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी से वह अप्रकृतिक सेक्स किया करते थे. हालांकि इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. ना ही पुलिस ने इसको लेकर कुछ साफ किया है. आरोपी शख्स को बठिंडा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

आपको जानकारी के लिए बता दें मिलिट्री स्टेशन में 12 अप्रैल को 4 जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जानकारी दी थी कि- जवान लगभग 2 बजे सो गए थे. आरोपी ने सुबह 3 बजे और फिर सुबह 4 बजे उन पर चेक किया और अंत में उस राइफल से गोली चला दी. इस राइफल को उसने कुछ दिन पहले पास की एक संतरी चौकी से चुराया था.

देसई मोहन पहले था चश्मदीद

एफआईआर के अनुसार पहले मोहन एक चश्मदीद था, जिसने चार जवानों की हत्या होते देखी थी. ये उन जवानों में शामिल था जिसमें बठिंडा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. मोहन ने पहले जानकारी दी थी कि दो लोग कुर्ता पयजामा में क्राइम सीन के पास दिखे थे और उनका चेहरा ढका हुआ था. 

Trending news