Commonwealth Games 2022: Mirabai Chanu ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1281259

Commonwealth Games 2022: Mirabai Chanu ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड

 Mirabai Chanu Gold medal in Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई चानू ने भारत को पहला गोल्ड दिला दिया है. मीराबाई 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कॉम्पीट कर रही थी. इस से पहले पुरुषों की वेटलिफ्टिंग में भारत को एक सिल्वर और एक कस्य मिला है.

Commonwealth Games 2022: Mirabai Chanu ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड

 Mirabai Chanu Gold medal in Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने पहला गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है. टोक्यो ओलंपिक्स में भारत का नाम रौशन करने वाली मीराबाई चानू ने मुल्क के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है. मीराबाई  49 किलोग्राम वेट वर्ग में कॉम्पीट कर रहीं थी. आपको बता दें यह भारत का Commonwealth Games 2022 में पहला गोल्ड मेडल है.

मीराबाई चानू ने लिफ्ट किया 197 किग्रा

आपको बता दें कि क्लीन एंड जर्क और स्नैच दोनों में ही मीराबाई अपने हरीफों  से काफी आगे थी. मीराबाई ने स्नैच में 88 किलोग्राम का भार उठाया, वहीं उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 113 किलोग्राम का वेट लिफ्ट किया है. उस तरह उनका कुल स्कोर 201 किलोग्राम हो गया. उनके आसपास कोई भी खिलाड़ी नहीं नजर आया.

पीएम मोदी ने दी बधाई

देश के प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर मीराबाई चानू को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि असाधारण मीराबाई चाने ने भारत को एक बार फिर  गौरवान्वित कर दिया है. हर भारतीय उनकी इस सफलता से खुश है. उन्होंने र्मिंघम खेलों में एक स्वर्ण पदक जीता और एक नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया. उनकी सफलता कई भारतीय को प्रेरित करेगी.

गोल्ड कोस्ट खेलों में भी गोल्ड

आपको बता दें इस से पहले भी मीराबाई चानू ने 2018 में हुए गोल्ड कोस्ट खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था. मीराबाई चानू ने का स्नैच में 88किलोग्राम वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वहीं क्लीन एंड जर्क में उनका रिकॉर्ड 118 किग्रा है. टोक्यो ओलंपिक्स में मीराबाई चाने ने स्नैच में 88 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा का भार उठाया था. जहां उन्हें सिल्वर मेडल से नवाजा गया था. चानू ने 2020 एशियन चैंपियशिप में कांस्य पदक हासिल किया था वहीं 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड.

Trending news