राजस्थान में राज्यसभा के तीन सीटों पर कांग्रेस और एक पर भाजपा का कब्जा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1215213

राजस्थान में राज्यसभा के तीन सीटों पर कांग्रेस और एक पर भाजपा का कब्जा

Rajyasabha Election 2022: भाजपा को यहां दो सीटें जीतने की उम्मीद थी, लेकिन पार्टी को एक सीट से ही संतोष करना पड़ा.

अलामती तस्वीर

जयपुरः राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक सीट जीत ली है.  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी के विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है. कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला को मिले 43 वोट, मुकुल वासनिक को मिले 42 वोट, प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के घनश्याम तिवारी को 43 वोट मिले. भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सुभाष चंद्रा को 30 वोट मिले हैं. कांग्रेस में भी एक वोट रिजेक्ट होने की बात आई सामने आई है. 

उल्लेखनीय है कि राज्य की चार सीटों पर होने वाले चुनाव के पहले यहां बड़े पैमाने पर होर्स ट्रेडिंग और क्रॉस वोटिंग की आशंकाओं के चलते कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने विधायकों को होटल में बंद कर रखा था. भाजपा को यहां दो सीटें जीतने की उम्मीद थी, लेकिन पार्टी को एक सीट से ही संतोष करना पड़ा. मीडिया कारोबारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा यहां भाजपा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.  

Zee Salaam

Trending news