Rajyasabha Election 2022: भाजपा को यहां दो सीटें जीतने की उम्मीद थी, लेकिन पार्टी को एक सीट से ही संतोष करना पड़ा.
Trending Photos
जयपुरः राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक सीट जीत ली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी के विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है. कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला को मिले 43 वोट, मुकुल वासनिक को मिले 42 वोट, प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के घनश्याम तिवारी को 43 वोट मिले. भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सुभाष चंद्रा को 30 वोट मिले हैं. कांग्रेस में भी एक वोट रिजेक्ट होने की बात आई सामने आई है.
राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है। मैं तीनों नवनिर्वाचित सांसदों श्री प्रमोद तिवारी, श्री मुकुल वासनिक एवं श्री रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 10, 2022
उल्लेखनीय है कि राज्य की चार सीटों पर होने वाले चुनाव के पहले यहां बड़े पैमाने पर होर्स ट्रेडिंग और क्रॉस वोटिंग की आशंकाओं के चलते कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने विधायकों को होटल में बंद कर रखा था. भाजपा को यहां दो सीटें जीतने की उम्मीद थी, लेकिन पार्टी को एक सीट से ही संतोष करना पड़ा. मीडिया कारोबारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा यहां भाजपा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
#RajyaSabhaElection2022 | Rajasthan: Congress candidates Pramod Tiwari, Mukul Wasnik and Randeep Singh Surjewala (in pic 1) & BJP candidate Ghanshyam Tiwari win (pic 2)
BJP-backed independent candidate Subhash Chandra loses (pic 3 -file pic from the day of his nomination filing) pic.twitter.com/j1jZYtXi89
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 10, 2022
Zee Salaam