विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सहयोगी संस्था 'द श्वाब फाउंडेशन' ने मंगलवार को ऑनलाइन दावोस शिखर सम्मेलन के दौरान इन 15 लोगों के नाम घोषित किए.
Trending Photos
नई दिल्ली/दावोसः भारत की अशरफ पटेल को वर्ष 2022 के वैश्विक सामाजिक नवाचारी शख्सियतों में शामिल किया गया है. ये सभी लोग अनूठे तरीकों से सामाजिक असमानता और युवा बेरोजगारी को दूर करने की कोशिश में लगे हुए हैं. विश्व आर्थिक मंच (WEF) की सहयोगी संस्था ’द श्वाब फाउंडेशन’ ने मंगलवार को ऑनलाइन दावोस शिखर सम्मेलन के दौरान इन 15 लोगों के नाम घोषित किए. उसने कहा कि ये सभी लोग असमानता, बेरोजगारी, कुपोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल जैसी समस्याओं से दुनिया को निजात दिलाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं.
अशरफ अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा नौजवानों की मदद कर चुकी हैं
इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल अशरफ प्रवाह और कॉमम्यूटिनी यूथ कलेक्टिव (CUC) संस्था की सह-संस्थापक हैं. वह करीब तीन दशकों से देश में युवाओं के विकास के लिए काम कर रही हैं. अशरफ अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा नौजवानों की मदद कर चुकी हैं. अशरफ ने इस पुरस्कार को युवा नेतृत्व का जश्न बताते हुए कहा कि यह समाज को व्यापक फलक पर प्रभावित करने वाली पारिस्थितिकी में निवेश की जरूरत को भी रेखांकित करता है. उन्होंने कहा कि युवा आने वाले कल के नहीं, आज के नेता हैं और उनमें निवेश अभी करना होगा. इस सूची में यूएनऐड्स के नवाचार निदेशक प्रदीप कक्कातिल और ओपन गवर्नमेंट पार्टनरशिप (OGP) के मुख्य कार्यकारी संजय प्रधान भी शामिल हैं.
Zee Salaam Live Tv