...तो आउट हो गए थे बेन स्टोक्स, अंपायर की गलती से मिला जीवनदान? देखिए PHOTOS
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam873609

...तो आउट हो गए थे बेन स्टोक्स, अंपायर की गलती से मिला जीवनदान? देखिए PHOTOS

बेन स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड की जानिब से सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की. बेयरेस्टो ने 112 गेंदों में 124 रन बनाए

...तो आउट हो गए थे बेन स्टोक्स, अंपायर की गलती से मिला जीवनदान? देखिए PHOTOS

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के दरमियान खेली जा रही 3 वनजे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत के हाथों से मैच छीन लिया और भारत को 6 विकटों से शिकस्त दे दी. इंग्लैंड की जानिब से बेन स्टोक्स धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने महज 52 गेंदों में 99 रनों की इनिंग खेली. जिसमें उन्होंने 10 छक्के और 4 चौके लगाए. 

बेन स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड की जानिब से सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की. बेयरेस्टो ने 112 गेंदों में 124 रन बनाए. लेकिन बेन स्टोक्स की इनिंग को फैंस ज्यादा याद कर रहे हैं. क्योंकि उन्होंने 10 छक्के और 4 चौकों सजी हुई 99 रनों की इनिंग खेली. साथ ही भारतीय टीम के कुछ फैंस स्टोक्स की इस बड़ी सी इनिंग के लिए थर्ड अंपायर को भी जिम्मेदार बता रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: फिर वायरल हुआ निरहुआ-आम्रपाली का गाना Holi Mein GST Jor Ke, देखिए VIDEO

दरअसल 26वें ओवर में जब बेयरेस्टो ने शॉट खेलकर रन के लिए दौड़े तो मिड-विकेट पर खड़े कुलदीप यादव ने बैटिंग एंड पर थ्रो फेंका. कुलदीप यादव का यह थ्रो सीधे स्टंप्स पर लगा. जिसके बाद मैदान पर मौजूद अंपायर्स ने थर्ड अंपायर की तरफ रुख किया. थर्ड अंपायर ने जब चैक किया तो देखा गया कि स्टोक्स का बल्ला क्रीज में नहीं था. उनका बल्ला बिल्कुल लाइन पर रखा हुआ था. लेकिन थर्ड अंपायर ने स्टोक्स को यहां पर नॉट आउट करार दिया. 

यह भी पढ़ें: ट्रैक पर खड़ी रेलगाड़ी को पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर, 32 की मौत, देखिए VIDEO

अब सोशल मीडिया पर यूजर्स थर्ज अंपायर के इस फैसले को लेकर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं और अपना गुस्सा थर्ड अंपायर अनिल चौधरी पर फोड़ रहे हैं. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news