Virat Kohli Corona Positive: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट तभी कोरोना का शिकार हो गए थे, जब वह अपने परिवार के साथ मालदीव से छुट्टी मना कर लौटे थे.
Trending Photos
Virat Kohli Corona Positive: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से टेस्ट मैच का आगाज हो रहा है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है. खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. एक दिन पहले खबर आई थी कि कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना नहीं हो पाए और अब यह खबर आई है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी लंदन पहुंचने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, हालांकि अब उन्हें कोरोना से छुटकारा मिल चुका है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट तभी कोरोना का शिकार हो गए थे, जब वह अपने परिवार के साथ मालदीव से छुट्टी मना कर लौटे थे. वहीं मालदीव से लौटने के बाद उन्हें अस्पताल जाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन अब वह कोरोना से बिल्कुल छुटकारा पा चुके हैं और लीसेस्टर के खिलाफ अभ्यास मैच में वह खेलते नजर आ सकते हैं.
देखिए: Uddhav Thackeray Resign: शाम तक इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव ठाकरे, जल्द लेंगे फैसला
लेकिन अब यहां से सवाल उठ रहा है कि जब मालदीव से लौटने के बाद ही कोरोना के शिकार हो गए थे तो वह टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड क्यों गए? क्योंकि जब अश्विन पर कोरोना का हमला हुआ तो उन्होंने टीम के साथ इंग्लैंड जाने से इंकार कर दिया और अब वह रिकवर हो रहे हैं. हालांकि कोहली भी अब ठीक हो चुके हैं, लेकिन दूसरे खिलाड़ियों की सेहत का ख्याल रखते हुए उनके इंग्लैंड दौरे को किसी तरह सही करार नहीं जा सकता था.
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट एक जुलाई से खेला जाएगा. यह मुकाबला पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. साल 2021 में भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची थी, लेकिन चार मैचों के बाद भारत के कुछ खिलाड़ी और कोच कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद इस सीरीज को रोक दिया गया था. लेकिन अब हालात ठीक हुए हैं और दोनों देशों की टीमें एक जुलाई से खेलने के लिए तैयार हैं.
देखिए: खुद की गलती से गिरी स्कूटी, पीछे खड़े बेकसूर लड़के पर लड़की ने लगाया आरोप, देखिए VIDEO
Zee Salaam Live TV: