Corona Update: यहां देखिए देश दुनिया में किस हालत में कोरोना, दिल्ली महाराष्ट्र में डरा रहा Omicron
Advertisement

Corona Update: यहां देखिए देश दुनिया में किस हालत में कोरोना, दिल्ली महाराष्ट्र में डरा रहा Omicron

दुनिया भर के आंकड़ों पर नज़र डालें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 27.62 करोड़ हो गए हैं. वहीं अब तक कुल 53.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है 

File PHOTO

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronaviru) की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है. पिछले 24 घंटों में सिर्फ 6,317 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 318 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज़रिए जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले अभी 78,190 हैं ​जो कि 575 दिनों में सबसे कम हैं. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 98.40 फीसदी हो गया है.

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाली मरीज़ों की तादाद बात करें तो 6,906 मरीजों कोरोना वायरस को शिकस्त दी है. वहीं अगर मौजूदा वक्त में पूरे देश में ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के मामलों की रफ्तार भी तेज हो गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के आंकड़े डराने लगे हैं. ओमिक्रॉन मामलों की कुल तादाद अभी तक 213 हो चुकी है. 

यह भी देखिए: फिल्म '83' में अदाकारी के लिए Ranveer Singh ने कितनी फीस ली? जानकर फटी रह जाएंगी आंखे

टेस्टिंग की बात करें तो इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्ट (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,29,512 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कुल तादाद हढ़कर 66,73,56,171 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

वहीं अगर दुनिया भर के आंकड़ों पर नज़र डालें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 27.62 करोड़ हो गए हैं. वहीं अब तक कुल 53.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 8.76 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.

यह भी देखिए: सेक्स करने के बाद शादी से इनकार करना नहीं है धोखाधड़ी- High Court का बड़ा फैसला

बुधवार की सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 276,200,632, मरने वालों की संख्या 5,368,422 और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: बढ़कर 8,767,449,046 हो गई है।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के  मुताबिक दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 51,272,854 और 810,045 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं दूसरे नंबर पर भारत है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news