मैच की बात करें तो केकेआर (KKR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला लिया. जिसके जवाब में चेन्नई (CSK) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और केकेआर को 193 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के फाइनल मुकाबिले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकत्ता को 27 रनों से शिकस्त दे दी है और चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं केकेआर का तीसरी बार चैंपियन बनने के सपने को चकनाचूर कर दिया.
Say HELLO to #VIVOIPL 2021 CHAMPIONS #CSKvKKR | #Final | @ChennaiIPL pic.twitter.com/1tnq5C6m2F
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
मैच की बात करें तो केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला लिया. जिसके जवाब में चेन्नई ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और केकेआर को 193 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. इसमें चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने 86 रनों की बेहतरीन इनिंग खेली. इसके अलावा रितुराज गायक्वॉड ने 27 गेंदों में 32 रन, रॉबिन उथप्पा 15 गेंदों में 31 रन और आखिर में मुईन अली ने नाबाद 37 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
यह भी देखिए: आउट होने के बावजूद क्रीज पर खेलते रहे शुभमन गिल, हैरान कर देगी वजह, देखिए VIDEO
Fantastic FOUR!
The @msdhoni-led @ChennaiIPL beat #KKR by 27 runs in the #VIVOIPL #Final & clinch their th IPL title. #CSKvKKR
A round of applause for @KKRiders, who are the runners-up of the season.
Scorecard https://t.co/JOEYUSwYSt pic.twitter.com/PQGanwi3H3
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
वहीं अगर केकेआर की बल्लेबाजी की बात करें तो यह टीम 9 विकेट गंवाकर 165 रन ही बना सकी. केकेआर के सलामी बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बैट्समेन खास इनिंग नहीं खेल पाया. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 51, वेंकटेश अय्यर ने 50 रन बनाए.
ZEE SALAAM LIVE TV