Bihar Politics: रिजाइन के बाद लल्लन सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'इस्तीफा मंजूर कराने के लिए नीतीश से लड़ना पड़ा'
Advertisement

Bihar Politics: रिजाइन के बाद लल्लन सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'इस्तीफा मंजूर कराने के लिए नीतीश से लड़ना पड़ा'

Bihar Politics: लल्लन सिंह ने 29 दिसंबर को पार्टी कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार को फिर से जेडीयू का नेशनल प्रसिडेंट बनाया गया.

Bihar Politics: रिजाइन के बाद लल्लन सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'इस्तीफा मंजूर कराने के लिए नीतीश से लड़ना पड़ा'

Bihar Politics: जनता द यूनाईटेड (JDU) के पूर्व अध्यक्ष लल्लन सिंह ( Laln Singh ) ने अपने इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीछे की कहानी के बारे बात करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) से बहस की थी, क्योंकि वो उनके इस्तीफे के फैसले को कबूल नहीं कर रहे थे.

सांसद सिंह ने अपने संसदीय इलाका मुंगेर ( Munger News ) में एक मीटिंग को खिताब करते हुए कहा, "सीएम नीतीश कुमार मेरे फैसले से सहमत नहीं थे. मैंने उनसे मेरा इस्तीफा स्वीकार करने का दरख्वास्त किया और कहा कि मुझे अपने इलाके में काम करना है. जद-यू के नेशनल प्रसिडेंट के कार्यभार की वजह से मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में वक्त देने में असमर्थ हूं. यदि मैं लगातार वहाँ नहीं रहूंगा तो मेरा इलेक्शन कैंपेन प्रभावित होगा. तब वह सहमत हुए और मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया."

सिंह ने आगे कहा, "उन्होंने मुझसे पार्टी के नेशनल प्रसिडेंट पद के लिए नामांकन फॉर्म पर सिग्नेचर करने के लिए कहा. मैं इसके लिए तैयार नहीं था. तब नीतीश जी ने मुझसे कहा कि यदि आप नामांकन फॉर्म पर सिग्नेचर नहीं करेंगे, तो मैं आपके किसी भी दस्तावेज पर सिग्नेचर नहीं करूंगा."

"साल 2022 में भी मैंने उनसे दरख्वास्त किया था कि मुझे नेशनल प्रसिडेंट के पद से इस्तीफा देने दें, क्योंकि मैं अपने संसदीय इलाके को वक्त नहीं दे पा रहा हूं. तब उन्होंने कहा था कि अगर मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो वह दीवार पर मेरा सिर पटक देंगे."

गौरतलब है कि लल्लन सिंह ने 29 दिसंबर को पार्टी कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार को फिर से जेडीयू का नेशनल प्रसिडेंट बनाया गया. अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली से दोनों नेता यानी लल्लन सिंह और नीतीश कुमार साथ ही पटना आए थे.

Trending news