JEE Main: सेशन 4 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आज, फौरन करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam962637

JEE Main: सेशन 4 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आज, फौरन करें अप्लाई

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने कहा कि जेईई मेन के एग्जाम में शामिल होने के इच्छुक ऐसे स्टूडेंट जो अभी तक एग्जाम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके थे, अब बुधवार 11 अगस्त तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली: जेईई मेंस के चौथे सेशन के लिए लाखों स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इसके बाद रजिस्ट्रेशन का अमल बंद कर दिया गया था. हालांकि अब वज़ारते तालीम की मुताखलत बाद स्टूडेंट्स को एक और आखिरी मौका दिया गया है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने कहा कि जेईई मेन के एग्जाम में शामिल होने के इच्छुक ऐसे स्टूडेंट जो अभी तक एग्जाम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके थे, अब बुधवार 11 अगस्त तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. हालांकि 11 अगस्त के बाद स्टूडेंट्स को जेईई मेंस एग्जाम में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का मौका नहीं मिल सकेगा.

जेईई मेंस चौथे सेशन की परीक्षा इसी माह 26 अगस्त से शुरू होनी है. यह जेईई मेंस का यह आखिरी मरहला है. इन एग्जाम के के बाद अक्टूबर में जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जेईई मेंस में शामिल होने के लिए छात्रों को यह अंतिम मौका दिया गया है.

ये भी पढ़ें: जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच Ravi Shastri छोड़ सकते हैं अपना पद, जानिए वजह

 

एनटीए के मुताबिक इन एग्जाम में शामिल होने इच्छुक के स्टूडेंट जो अभी तक किन्ही वजहों से अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके थे, वह इस खास सहुलत के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. स्टूडेंट्स को इसके लिए जेईई मेंस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन दरखास्त देना होगा.

एनटीए के मुताबिक छात्रों की ओर से लगातार यह मांग की जा रही थी। छात्रों की मांग थी कि उन्हें रजिस्ट्रेशन का एक और अवसर प्रदान किया जाए। छात्रों की ओर से लगातार की जा रही इस मांग को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें: IAS टॉपर Tina Dabi और Athar Amir के बीच कैसे बढ़ीं थी नजदीकियां, पढ़ें पूरी कहानी

चौथे मरहले की जेईई मेंस परीक्षाएं 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी. जेईई (मेंस) सत्र 4 के लिए जिन छात्रों का पंजीकरण पहले हो चुका है, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की ज़रूरी नहीं है. देशभर के आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई (एडवांस्ड) 2021 के एग्जाम इस साल 3 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी.

कोरोना को देखते हुए इस बार 334 शहरों में यह परीक्षाएं करवाई जा रही हैं, जबकि पहले यह परीक्षाएं 232 शहरों में आयोजित की जानी थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया की इस बार हर एक शिफ्ट में परीक्षा केंद्रों की तादाद 660 से बढ़ाकर 828 कर दी गई है.
(इनपुट- आईएएनएस)

Zee Salaam Live TV:

Trending news