दरअसल कंपनियां इसलिए अपने यूजर्स को वक्त वक्त पर अलर्ट करती रहती हैं ताकि वो किसी साइबर क्राइम का शिकार न हो जाए.
Trending Photos
नई दिल्ली: आज का समय कैशलेस है. ज्यादातर लोग छोटे-बड़े पेमेंट ऑनलाइन जैसे UPI, नेट बेंकिंग, मोबाइल बेंकिंग, क्रेडिट कार्ड्स से करते हैं. कहने को तो यह बेहद आसान और सुविधाजन नजर आते हैं लेकिन इन सुविधाओं के बीच यूजर्स को कई तरह के खतरों का भी सामना करना पड़ता है. इसीलिए अक्सर ऐस कंपनियां जो लोगों के साथ जुड़ी रहती हैं वो समय समय पर अपने यूज़र्स को अलर्ट करती रहती हैं.
दरअसल कंपनियां इसलिए अपने यूजर्स को वक्त वक्त पर अलर्ट करती रहती हैं ताकि वो किसी साइबर क्राइम का शिकार न हो जाए. क्योंकि आज के समय में कुछ साइबर क्रिमनल लोगों के लालच भरे मैसेज भेजते हैं और उस मैसेज के ज़रिए वो यूजर से उसकी कुछ पर्सनल डिटेल मांगते हैं. जिसके बाद आपके अकाउंट खाली हो जाता है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कहां और कैसे होगा
साइबर क्रिमनल ज्यादातर ऐसे लोगों के अपने जाल में फंसाते हैं जो ऑनलाइन पेमेंट के बारे में कम जानकारी रखते हैं. ताकि वो जल्दी उनके लालच में आजाएं और अपनी जानकारी उनको दे दें ताकि वो अपने नापाक मकसद में कामयाब हो सकें. इन्हीं सब चीजों से अपने 41 करोड़ यूजर्स वाली देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो भी अपने यूज़र्स को समय समय पर अलर्ट करती रहती है.
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय की सरकार को सलाह, कहा- इन 150 जिलों में लगे लॉकडाउन
जियो ने अपने यूजर्स कहा है कि धोखाधड़ी के इरादे से भेजे गए ऐसे किसी भी मैसेज से सावधान रहें जिसमें आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी/केवाईसी (KYC) डिटेल्स को अपडेट करने को कहा या मुफ़्त मोबाइल डेटा देने का वादा किया गया हो. अज्ञात/संदिग्ध नंबरों से कॉल करने वालों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी भी न दें.
यह भी पढ़ें: पूरे उत्तर प्रदेश में लग सकता है लॉकडाउन, हाई कोर्ट ने सरकार से की यह अपील
कैसे करें अपना बचाव
अगर आप नेट बेंकिंग, या मोबाइल बेंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको चाहिए कि आप समय समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें. किसी भी अनजान शख्स को अपनी पर्सनल डिटेल बिल्कुल भी साझा न करें. वो भले आपसे ई-मेल, व्हाट्सऐप या फिर Text मैसेज के ज़रिए ही क्यों न मांगे. इतना ही नहीं आपके पास आए मैसेज को ध्यान से पढ़ें और उसके बाद ही उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करें. वैसे कोशिश यही रहे कि किसी भी मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें, अगर जरूरत पड़ने पर कर भी दिया तो कभी भी उस लिंक क्लिक करने के बाद अपनी पर्नल डिटेल शेयर न करें.
ZEE SALAAM LIVE TV