हरियाणा: विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज, करीब 10 ज़ख्मी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam974779

हरियाणा: विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज, करीब 10 ज़ख्मी

करनाल पुलिस की आईजी ममता सिंह ने कहा, 'हमने हल्की ताकत का इस्तेमाल किया क्योंकि वे नेशनल हाईवे जाम कर रहे थे. पुलिस पर पथराव भी किया गया. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया.'

बसताड़ा टोल प्लाजा पर हंगामा कर रहे किसानों को पुलिस ने खदेड़ा.

चंडीगढ़: भाजपा की बैठक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए करनाल की तरफ बढ़ रहे किसानों के एक ग्रुप पर पुलिस ने शनिवार को कथित तौर पर लाठीचार्ज किया, जिसमें करीब दस लोग घायल हो गए. बैठक में हरियाणा के वज़ीरे आला मनोहर लाल खट्टर, स्टेट भाजपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और पार्टी के अन्य सीनियर नेता मौजूद थे.

किसानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्टेट पुलिस की आलोचना की गई और विरोध में कई स्थानों पर सड़कों को जाम किया गया. मुतासिर सड़कों में फतेहाबाद-चंडीगढ़, गोहाना- पानीपत और जींद-पटियाला राजमार्ग; अंबाला-कुरुक्षेत्र, करनाल के पास दिल्ली राजमार्ग, हिसार-चंडीगढ़ और कालका-जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Corona के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, Kerala में लगाया गया Night Curfew

वहीं, कई मुसाफिर घंटों तक राजमार्गों पर फंसे रहे. हरियाणा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने इलज़ाम लगाया कि पुलिस ने बर्बरतापूर्वक प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोग ज़ख्मी हो गए. संयुक्त किसान मोर्चा के सीनियर नेता दर्शन पाल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 'दर्जनों किसानों के' ज़ख्मी होने और करनाल पुलिस की तरफ से कुछ किसानों को हिरासत में लेने के खिलाफ में शनिवार को शाम पांच बजे तक सड़क एवं टोल प्जाजा जाम करने का आह्वान किया था. करनाल से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर बस्तारा टोल प्लाजा के पास मौजूद कई प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि पुलिस की कार्रवाई में आठ से दस लोग घायल हुए हैं.

 

करनाल पुलिस की आईजी ममता सिंह ने कहा, 'हमने हल्की ताकत का इस्तेमाल किया क्योंकि वे नेशनल हाईवे जाम कर रहे थे. पुलिस पर पथराव भी किया गया. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया.' उन्होंने बताया कि पहले कुछ किसानों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिरासत में लिया गया और उन्हें रिहा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: दो दिन बाद फिर काबुल एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास फायरिंग, तेजी से बिगड़ रही सुरक्षा स्थिति

गौरतलब है कि मरकज़ी हुकूमत के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन के कई सार्वजनिक कार्यक्रमों की मुखालिफत कर रहे हैं. बीकेयू के आह्वान पर कई किसान करनाल के नजदीक बस्तारा टोल प्लाजा पर इकट्ठा हुए थे.
(इनपुट- भाषा)

Zee Salaam Live TV:

Trending news