Corona के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, Kerala में लगाया गया Night Curfew
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam974766

Corona के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, Kerala में लगाया गया Night Curfew

केरल में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों की रोकथाम के लिए सीएम पिनाराई विजयन ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है.

फाइल फोटो

तिरुवनंतपुरम: कोरोना की तीसरी लहर की टेंशन और इंफेक्शन के बढ़ते मामलों के दरमियान केरल हुकूमत (Kerala Government) ने रियासत भर में नाइफ कर्फ्यू (Night Curfew) नाफ़िज़ करने का ऐलान किया है. वज़ीरे आला पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने शनिवार को ये आदेश जारी करते हुए बताया कि 'रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच बिना वजह घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. ये आदेश वहां सोमवार से लागू हो जाएगा.' 

वज़ीरे आला पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने इस नए फरमान को जारी करते हुए ये भी बताया कि, 'कोरोना वबा की रोकथाम के लिए रियासत भर में टेस्टिंग में तेज़ी का हुक्म जारी किया गया है. शनिवार को भी 1,67,497 लोगों के सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से 31,265 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही 153 कोरोना मरीजों की डेथ हो गई है.'

ये भी पढ़ें: Corona के बढ़ते मामलों से टेंशन! त्योहारों से पहले केंद्र ने राज्यों को चेताया

त्योहारों से पहले केंद्र ने राज्यों को चेताया
वहीं आज त्योहारों से पहले मरकज़ी हुकूमत ने सभी रियासतों और मरकज़ के ज़ेरे इंतज़ाम इलाकों को चेताया है कि कोरोना इंफेक्शन को काबू में रखने के लिए वो सभी कदम उठाएं और ये यकीनी बनाएं कि त्योहारों को मौके कहीं ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो. वहीं, मरकज़ी हुकूमत की तरफ से मौजूदा कोविड गाइडलाइंस को एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा है कि देश में महामारी अभी काबू में दिख रही है, लेकिन कुछ इलाकों में इंफेक्शन रेट अभी भी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: दो दिन बाद फिर काबुल एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास फायरिंग, तेजी से बिगड़ रही सुरक्षा स्थिति

केंद्र ने पहले ही किया था इशारा
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से देशभर में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. इनमें से ज्यादातर मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं. इस सिलसिसे में कमरज़ी हुकूम ने इन दोनों रियासतों के सीएम को पत्र लिखकर नाइट कर्फ्यू लगाने पर गौर करने के लिए कहा था.

Zee Salaam Live TV:

Trending news