Ladakh Masjid Fire: बुधवार की शा लद्दाख के कस्बे द्रास में मौजूद जामा मस्जिद में भयानक आग लग गई. देखते ही देखते ही आग ने पूरी मस्जिद को अपनी चपेट में ले लिया पूरी तरह तबाह कर दिया.
Trending Photos
Ladakh, Dras Masjid Fire: कारगिल के द्रास कस्बे की पुरानी हनफिया मस्जिद में भयानक आग लग गई. जिससे मस्जिद पूरी तरह तबाह हो गई. आग को देखकर आसपास के लोगों व पुलिस कर्मी ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया लेकिन लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक मस्जिद तबाह हो चुकी थी. क्योंकि मस्जिद में ज्यादातर काम लकड़ी का हुआ था. इसके अलावा वहां आग बुझाने के लिए दमकल की कोई सुविधा नहीं थी.
इस बारे में पीआरओ (डिफेंस) श्रीनगर ने बताया कि द्रास कस्बे की जामा मस्जिद हनफिया में बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही द्रास वारियर ब्रिगेड के फौजियों को फौरन कार्रवाई में लगाया गया.
द्रास समुदाय के सदस्यों के साथ सैनिकों ने 3 घंटे तक कड़ी मेहनत की और बिना किसी जनहानि के आग पर काबू पाने में सक्षम थे. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट भी हो सकती है हालांकि अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.
#Ladakh: A major fire broke out in Hanfiya Jamia Masjid in the Drass area of Ladakh on Wednesday evening.The police, other forces and residents of the area are engaged in the efforts to bring the flames under control. pic.twitter.com/lEuf2spmaO
— Shah Basit (@journoShahBasit) November 16, 2022
लोगों ने फायर स्टेशन बनाने की मांग की
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उस इलाके में फायर स्टेशन बनाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि द्रास में कोई भी फायर स्टेशन नहीं है, अगर वहां फायर स्टेशन होता तो फिर आग पर काबू पाया जा सकता था. लेकिन यहां पर सबसे नजदीकी फायर स्टेशन कार्गिल में मौजूद है. अगर से भी गाड़ी को बुलाया जाता तो भी पूरी तरह नुकसान हो जाना था. आगे कोई अनहोनी ना हो, इसलिए द्रास में भी फायर स्टेशन बनाया जाए.
ZEE SALAAM LIVE TV