EID 2023 Date in India Live Updates: रमजान का महीना अपने आखिरी चरणों में है, जल्द ही पूरी दुनिया में ईद उल फित्र का त्योहार चोश और खरोश के साथ मनाया जाएगा. हालांकि अभी ईद की तारीख को लेकर कुछ भी साफ नहीं है. सऊदी अरब में कल यानी 20 अप्रैल को ईद का चांद देखा जाएगा.
Trending Photos
EID 2023 Confirmed Date and Moon Sighting Time Live Updates: ईद के चांद को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है, हालांकि सऊदी अरब गुरुवार यानी 20 अप्रैल को ईद का चांद देखने की अपील की गई है. सऊदी सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि गुरुवार का ईद का चांद देखा जाना चाहिए और लोगों अपनी नजदीकी अदालत में इसकी गवाही भी दर्ज करानी है. हालांकि खगोलविदों को कहना है कि अरब देशों में ईद का चांद 21 अप्रैल को दिखाई देगा. वहीं हिंदुस्तान में भी 21 अप्रैल को ईद का चांद नजर आने की उम्मीद जाहिर है. अगर ऐसा होता है तो फिस इस बार भारत भी अरब देशों के साथ ईद का जश्न मनाएगा. ईद के चांद को लेकर किसी भी तरह के अपडेट के लिए हम यह लाइव ब्लॉग शुरू कर रहे हैं. बने रहें जी सलाम के साथ.