महाराष्ट्र में सियासत गर्माती चली जा रही है. बाग़ी नेताओं को मनाने की कोशिशे चल रही हैं. कोई मानने का नाम नहीं ले रहा है. इस सब के बीच एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं? हम आपके बनाए हुए कानून को अच्छी तरह जानते हैं.
Trending Photos
Maharashtra News: महाराष्ट्र में सियासत गर्माती चली जा रही है. बाग़ी नेताओं को मनाने की कोशिशे चल रही हैं. कोई मानने का नाम नहीं ले रहा है. इस सब के बीच एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं? हम आपके बनाए हुए कानून को अच्छी तरह जानते हैं. संविधान की 10वीं अधिसूची के मुताबिक व्हिप सदन की कार्यवाही के लिए होता है ना कि मीटिंग के लिए. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट के कई आदेश हैं. 12 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई कर के आप डरा नहीं सकते हैं क्योंकि हम असली शिवसैनिक हैं.
कोणाला घाबरवण्याचा प्रयत्न करताय?
तुमची बनवाबनवी आणि कायदा आम्हालाही कळतो!
घटनेच्या 10 व्या परिशिष्टाप्रमाणे (शेड्युल) व्हीप हा विधानसभा कामकाजासाठी लागतो, बैठकीसाठी नाही.
यासंदर्भात सुप्रीम कोर्टाचे असंख्य निकाल आहेत.#RealShivsainik— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 23, 2022
12 आमदारांविरोधात कारवाईसाठी अर्ज करून तुम्ही आम्हाला अजिबात घाबरवू शकत नाही. कारण आम्हीच वंदनीय शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे यांची खरी शिवसेना व शिवसैनिक आहोत.
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 23, 2022
आपको बता दें एक डेलिगेशन ने गुरुवार को विधानसभा के डिप्टी स्पीकर से मुलाकात की थी और उन 12 विधायकों पर कार्रवाई की मांग की थी जो मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए थे. इस डेलिगेशन ने अजय चौधरी के नेतृत्व में स्पीकर से मुलाकात की. जिन लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है उनमें एकनाथ शिंदे का नाम भी है. एकनाथ ने इसी बयान को लेकर ट्वीट किया है.
यह भी पढ़ें: अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिया जाएगा दूध; सरकार को इस कारण लेने पड़ा फैसला
यह भी पढ़ें: कौन है यह क्रिकेटर जो बीच ग्राउंड में कर रहा है Sidhu Moose wala का सिग्नेचर स्टेप