ईद के मौके पर मुसलमानों से मुखातिब हुईं CM ममता, बोलीं- 'दंगाई पार्टी से लड़ना है'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1663414

ईद के मौके पर मुसलमानों से मुखातिब हुईं CM ममता, बोलीं- 'दंगाई पार्टी से लड़ना है'

Mamata Banerjee on Eid: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर मुसलमानों को संबोधित किया है. उन्होंने कहा है कि मैं देश को बंटने नहीं दूंगी. उन्होंने कि मुझे दंगाई पार्टी से चुनाव लड़ना है.

ईद के मौके पर मुसलमानों से मुखातिब हुईं CM ममता, बोलीं- 'दंगाई पार्टी से लड़ना है'

Mamata Banerjee on Eid: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईद के मौके पर कोलकाता के रेड रोड पर पहुंचीं. यहां उन्होंने ईद के बाद सभा को संबोधित किया. ममता बनर्जी ने कहा कि "हम देश में बंटवारा नहीं चाहते हैं." उन्होंने कहा कि "मैं वादा करती हूं कि मैं देश को बंटने नहीं दूंगी." ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की कि लोग एकजुट होकर साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएं.

ममता ने बोला बंटवारा नहीं होने दूंगी

उन्होंने ईद के मौके पर कहा कि "हम बंगाल में शांति चाहते हैं. हम दंगे नहीं चाहते, हम देश में बंटवारा नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं." उन्होंने कहा कि "मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी."

यह भी पढ़ें: Eid Ul Fitr: पूरे देश में मनाई गई ईद, लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबाद

BJP को बताया दंगाई पार्टी

ईद के मौके पर सीएम ममता बनर्जी ने BJP को दंगाई पार्टी कहा. उन्होंने कहा कि "मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहती हूं कि शांत रहें, किसी की न सुनें. एक 'दंगाई पार्टी' से मुझे लड़ना है, एजेंसियों से भी लड़ना है. मैं अपनी हिम्मत के सहारे उनसे लड़ रही हूं. मैं उनके सामने नहीं झुकूंगी."

BJP से लेते हैं पैसा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि "कोई बीजेपी से पैसा लेता है और कहता है कि हम मुस्लिम वोट बांट देंगे. मैं उनसे कहती हूं कि उनमें मुस्लिम वोटों को बीजेपी के लिए बांटने की हिम्मत नहीं है. यह मेरा आज आपसे वादा है. चुनाव में एक साल है. देखते हैं कि कौन जीतता है और कौन नहीं. लोकतंत्र चला जाएगा तो सब कुछ चला जाएगा. आज संविधान बदला जा रहा है, इतिहास बदला जा रहा है. वे एनआरसी लाए. मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें ऐसा नहीं करने दूंगी."

Zee Salaam Live TV:

Trending news