अखिलेश-मायावती ने कुबूल की अमित शाह की चुनौती, कहीं भी बहस के लिए है तैयार
Advertisement

अखिलेश-मायावती ने कुबूल की अमित शाह की चुनौती, कहीं भी बहस के लिए है तैयार

वहीं मायावती के साथ इत्तेहाद में इंतेखाबात लड़ चुके साबिक वज़ीरे आला और सपा (समाजवादी पार्टी) सद्र अखिलेश यादव भी इस चुनौती को हाथों हाथ ले रहे हैं. उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि, जगह भी आप खुद तय कर लें. हम बहस को तैयार हैं

अखिलेश-मायावती ने कुबूल की अमित शाह की चुनौती, कहीं भी बहस के लिए है तैयार

लखनऊ: CAA पर बहस की खुली चुनौती को बहुजन समाजवादी पार्टी  (BSP) सरबराह मावावती और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने कूबूल कर लिया है. दरअसल, मुल्क भर में सीएए को लेकर मरकज़ी हुकूमत को घेरने के लिए अपोज़ीशन जमाअतें लगातार हमलावर हैं. ऐसे में वज़ीरे आज़म से लेकर काबीना के सभी वुज़रा अलग-अलग मंच से सभी सवालों के जवाब देते रहे हैं. 

हाल ही में यूपी के लखनऊ में वज़ीरे दाखला अमित शाह ने बोलते हुए कहा था कि एक-एक कर अपोज़ीशन जमाअत के लीडर को खुले मंच पर आकर CAA के बारे में बहस की खुली चुनौती दी थी. दिलचस्प बात यह कि अब मायावती ने इस चुनौती को कुबूल भी कर लिया है. मायावती ने ट्वीट के ज़रिए से कि, 'बीएसपी किसी भी मंच पर और कहीं भी बहस करने के लिए तैयार है.' वहीं मायावती के साथ इत्तेहाद में इंतेखाबात लड़ चुके साबिक वज़ीरे आला और सपा (समाजवादी पार्टी) सद्र अखिलेश यादव भी इस चुनौती को हाथों हाथ ले रहे हैं. उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि, जगह भी आप खुद तय कर लें. हम बहस को तैयार हैं. हालांकि दोनों के चुनौती कुबूल करने को लेकर बीजेपी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. 

Trending news