Jammu and Kashmir News: पीडीपी प्रेसीडेंट ने कश्मीर के लोगों से अमरनाथ यात्रा को सपोर्ट करने के लिए कहा है. उनका कहना है कि ये कश्मीरयत दिखाने का सुनहरा मौका है.
Trending Photos
PDP प्रेसीडेंट महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को अपने कार्यकर्ताओं से गुजारिश की है कि वह अमरनाथ यात्रा को पूरा सपोर्ट करें और यात्रियों की सेवा करें, देश को कश्मीरियत दिखाने का यह सुनहरा मौका है. महबूबा ने कहा कि हमने अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग और गांदरबल से बुलाया है, ताकि वह यात्रा का सपोर्ट करें.
महबूबा के मुताबिक यात्री हमारे मेहमान हैं, उनकी सेवा में कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए. यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है. जब भी देश में हिंदू मुस्लिम के नाम पर साम्प्रदायिकता हुई है, घाटी से भाईचारे का पैगाम गया है. पूरे देश को कश्मीरियत दिखाने का आज ये यात्रा हमारे लिए सुनहरा मौका है.
उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं से गुजारिश करती हूं कि वह इस यात्रा को कामयाब बनाएं, सभी यात्रियों का हर तरह से स्वागत करें. महबूबा मुफ्ती के इस फैसले से देश के कई राजनीतिक नेताओं के माथे पर बल पड़ गए हैं. मुफ्ती ने ये बयान ऐसे वक्त दिया है जब उत्तराखंड में मुसलमानों की दुकानों को तोड़ा गया और उन्हें जगह छोड़ने पर मजबूर किया गया. कई जगह लोगों को धर्म के नाम पर मारा गया.
यह भी पढ़ें: Pakistan News: पाकिस्तान ने कॉलेजों में होली खेलने पर लगाया प्रतिबंध, वजह कर देगी हैरान
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से अपील की कि स्थानीय लोगों को कोई असुविधा न हो क्योंकि वे यात्रियों की मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि "यात्रा को सुविधाजनक बनाते वक्त उन्हें सुविधाएं प्रदान करते समय, स्थानीय लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए जो इस यात्रा के वास्तविक मेजबान हैं."
उन्होंने कहा कि पिछले साल कई मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पाए. कई महिलाओं के बच्चे सड़क पर हो गए. इसलिए मैं सरकार से गुजारिश कर रही हूं कि स्थानी लोगों को कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
Zee Salaam Live TV: