हाल ही में जम्मू कश्मीर में आतंवादियों ने टार्गेट किलिंग के तहत कई लोगों को निशाना बनाया है. इसी कड़ी में पांपोर में आतंकवादियों ने एक सब इंस्पेक्टर का किडनैप करके कत्ल कर दिया.
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का कहर जारी है. हाल ही में आतंकवादियों ने जम्मू व कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों, आम नागरिकों और कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया है. आरोप है कि जिला पुलवामा के पांपोर में आतंकवादियों ने एक सब इंस्पेक्टर को पहले किडनैप किया उसके बाद उनका कत्ल कर दिया. सब इंस्पेक्टर का शव धान के खेत में पड़ा मिला. पुलिस ने शव देख कर अंदाजा लगाया कि आतंकवादियों ने पहले सब इंस्पेक्टर को किडनैप किया उसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर उनकी हत्या कर दी.
सब इंस्पेक्टर के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की तफतीश कर रही है और सबूतों को इकट्ठा कर रही है. पुलिस के मुताबिक सब इंस्पेक्टर की पहचान फारूक अहमद मीर के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक फारूक अहमद लेथपोरा में 23 बीएन आईआरपी में ओएआई के तौर पर तैनात थे. उनके सीने के पास एक गोली का निशान है. फारूक का शव संबूरा में धान के खेत में पड़ा मिला.
यह भी पढ़ें: इन राज्यों में फैला छात्रों का हिंसक विरोध-प्रदर्शन, सैकड़ों गिरफ्तार; 500 ट्रेनें प्रभावित
घटना के पीछे किस संगठन का हाथ है इसका पता नहीं लग पाया है. एसआई के कत्ल का मामला देर रात पेश आया है. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस घटना के बाद घाटी में एक बार फिर टार्गेट किलिंग को लेकर चिंता बढ़ गई है. पिछले दिनों आतंकवादियों ने सरकारी कर्मचारी, आम नागरिकों, प्रवासियों और कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया. सुरक्षाबलों की सख्ती के बाद इन मामलों में कमी आई थी लेकिन अब एसआई की हत्या के बाद फिर टार्गेट किलिंग की चिंता बढ़ने लगी है.
एक खबर के मुताबिक इस साल आतंकियों ने 20 से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया है. इनमें से ज्यादातर मामलों में पुलिस ने आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब देखना होगा कि सुरक्षाबल इस मामले को कितने दिनों में सुलझा पाते हैं.
Video: