मोदी कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार की अटकलें तेज, कभी भी हो सकता है ऐलान, जानें कहां से किसे मिलेगा मौका
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam935359

मोदी कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार की अटकलें तेज, कभी भी हो सकता है ऐलान, जानें कहां से किसे मिलेगा मौका

कैबिनेट में लगभग 8 मंत्रियों के पास अभी एक से ज्यादा विभाग है. उनसे विभाग या मंत्रालय लेकर नए मंत्रियों की इसकी जिम्मेदारी दी जा सकती है. 

अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः साल 2019 में केंद्र में भाजपा की दोबारा सरकार बनने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल में फेरबदल होने के इमकान है. इस सिलसिले में गुजिश्ता दिनों प्रधानमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्रियों और भाजपा के आला नेताओं की बैठक हो चुकी है. जराया के मुताबिक मंत्रीमंडल विस्तार का कभी भी ऐलान किया जा सकता है. कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार में जहां कुछ मंत्रियों का पोर्टफोलियो बदला जाएगा वहीं कुछ नए चेहरे को कैबिनेट में शामिल करने की बात चल रही है. खास तौर पर कैबिनेट में फेरबदल आने वाले साल 2022 में सात राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के सहयोगी दलों और वहां के जातीय समीकरणों को साधने के लिए किया जाएगा. हालांकि इसके अलावा जिन रियासतों में चुनाव नहीं हैं वहां के भी कद्दावर नेताओं को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. कैबिनेट में लगभग 8 मंत्रियों के पास अभी एक से ज्यादा विभाग है. उनसे विभाग या मंत्रालय लेकर नए मंत्रियों की इसकी जिम्मेदारी दी जा सकती है. 

यूपी-बिहार से होगी इनकी दावेदारी 
जराया के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए जातीय समीकरण को साधने की कोशिश और असंतुष्ठ नेताओं को मनाने के लिए 3 से 4 मंत्री उत्तर प्रदेश से बन सकते हैं. उत्तर प्रदेश से भाजपा के सहयोगी अपना दल से अनुप्रिया पटेल के भी मंत्रिपरिषद में शामिल होने की संभावना है. बिहार से भी अगर जदयू शामिल होता है तो उसके भी 2 से 3 मंत्री मंत्रिपरिषद् में जगह पा सकते हैं जबकि एक मंत्री कैबिनेट में भी अपनी जगह सुरक्षित कर सकते हैं. 

इन रियासतों से भी होंगे नए मंत्री 
मध्य प्रदेश से बीजेपी में शामिल एक कद्दावर नेता का मंत्री बनने की संभावना है. वहीं असम से भी एक पूर्व मुख्यमंत्री को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. हरियाणा से बीजेपी का एक मंत्री बन सकता है, जो जाट विरादरी का हो सकता है. कर्नाटक से भी एक मंत्री बन सकता है.

एक मुस्लिम चेहरा भी बन सकता है मंत्री 
महाराष्ट्र से एक पूर्व मुख्यमंत्री को कैबिनेट में जगह मिलने कि संभावना. वहीं लोजपा के पशुपति कुमार पारस के मंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है.ओडिसा से बीजेपी से एक राज्य सभा सांसद को मंत्री बनाने की संभावना. राज्य सभा से बीजेपी के एक अल्पसंख्यक सदस्य को मंत्री बनाने की चर्चा चल रही है. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news