क्लब हाउस एक ऑडियो ग्रुप चैट है. जिसमें कुछ लोग जुड़ते हैं और आपस में किसी मुद्दे पर चर्चा करते है. इस एप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें कुछ लोग मुस्लिम महिलाओं को लेकर अपशब्द और अश्लील बातें कर रहे थे.
Trending Photos
मुंबई: मुंबई पुलिस ने ‘क्लब हाउस ऐप’ (Club House App) पर चैट के सिलसिले में हरियाणा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की गई थी. अफसरों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अफसरों ने बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच के साइबर थाने के कर्मियों ने बृहस्पतिवार रात इन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से दो आरोपियों को आज दिन में अदालत के सामने पेश किया जाएगा. शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने ट्वीट कर शहर की पुलिस को मामले में गिरफ्तारी के लिए मुबारकबाद पेश की है.
प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘मुंबई पुलिस को मुबारकबाद. उन्होंने क्लब हाउस चैट के खिलाफ भी कार्रवाई की और कुछ गिरफ्तारियां भी की गई हैं. नफरत को ना कहें.’’ दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ‘क्लब हाउस ऐप’ और सर्च इंजन ‘गूगल’ को खत लिखकर कथित ऑडियो ग्रुप चैट के आयोजक के बारे में जानकारी मांगी थी, जिसमें कथित तौर पर ‘‘मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की गई थीं.’’
आधिकारिक जराए ने बताया कि पुलिस ने जांच के तहत ‘ग्रूप ऑडियो चैट’ के कुछ मेंबर्स की पहचान भी की, जिसमें दोनों ग्रुपों के पुरुष और महिलाएं शामिल थे. एक अफसर ने बताया कि मुंबई के एक संगठन ने ‘क्लब हाउस ऐप’ के संबंध में बुधवार को शहर की पुलिस से शिकायत की थी और उसे निष्क्रिय करने तथा मामला दर्ज करने की मांग की थी.
क्या है क्लब हाउस मालमा?
दरअसल सुल्ली डील्स और बुल्ली बाई एप के बाद सोशल मीडिया पर क्लब हाउस एप सामने आई थी. इस ऐप के ज़रिए भी मुस्लिम महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कही जा रही थीं. क्लब हाउस एक ऑडियो ग्रुप चैट है. जिसमें कुछ लोग जुड़ते हैं और आपस में किसी मुद्दे पर चर्चा करते है. इस एप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें कुछ लोग मुस्लिम महिलाओं को लेकर अपशब्द और अश्लील बातें कर रहे थे.
Watch VIDEO