मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को उनकी 1982 की फिल्म शक्ति (film Shakti) से एक पॉप्युलर सीन शेयर करके श्रद्धांजलि पेश की है.
Trending Photos
मुंबई: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) अब हमारे दरमियान नहीं रहे. सात जुलाई की सुबह उनका इंतिकाल हो गया. उनके इंतिकाल के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दिलीप कुमार को एक मुनफरिद अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी थी. अब मुंबई पुलिस का ये अंदाज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को उनकी 1982 की फिल्म शक्ति (film Shakti) से एक पॉप्युलर सीन शेयर करके श्रद्धांजलि पेश की है.
ये भी पढ़ें: अदालत में बोले थे दिलीप कुमार, 'दो पठानों की जिद में मासूम मधुबाला की बलि चढ़ गई...'
क्या है फिल्म शक्ति का मशहूर सीन जिसे मुंबई पुलिस ने शेयर किया है
शेयर किए गए फिल्म शक्ति के सीन में, दिलीप कुमार के किरदार डीसीपी अश्विनी कुमार कहते हैं, 'कानून की हिफ़ाज़त करने वालों में और कानूनों को तोड़ने वालों में अगर तुम फ़र्क़ नहीं जाने, तो जाओ अपने दिमाग का इलाज करो.'
फिल्म शक्ति (film Shakti) के इस पॉप्युलर सीन को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कैप्शन में लिखा है, 'दिलीप साहब, हम अपने 'कर्म' पर खरे रहेंगे और 'कानून' के 'मशाल' को उज्ज्वल बनाए रखने के लिए अपनी सारी 'शक्ति' लगा देंगे.'
Dilip Sa’ab, we will continue staying true to our ‘karma’ and invest all our ‘shakti’ to keep the ‘mashaal’ of ‘kanoon’ shining bright. #ShehzadaOfBollywood#RIPDilipKumar pic.twitter.com/nVxrKvwE4H
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 7, 2021
फिल्म शक्ति (film Shakti) को रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) ने डाएरेक्ट किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और राखी गुलज़ार (Rakhee Gulzar) भी अहम किरदार में थे.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को लेकर Hasin Jahan ने लिख दी बड़ी बात, यूजर्स ने भी दिया मुंह तोड़ जवाब
गौतरलब है कि दिलीप कुमार ने बुधवार की सुबह 7:30 बजे 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा. वह काफी अर्से से बीमार चल रहे थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत का सामना था. 30 जून को दिलीप कुमार को हिंदुजा अस्तपाल के आईसीयू में एडमिट किा था.
Zee Salaam Live TV: