Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam820784

आज़म खान की पत्नी तंज़ीन फातिमा से मिली मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया, कही यह बड़ी बातें

आज़म खान और उनके परिवार पर हुए मुकदमों पर बोलते हुए सुमैया ने कहा कि यह ज़ुल्म और मज़ालिम इस पार्टी की नीति है और खासकर आजम खान और उनके परिवार की बात की जाए तो यह ज़ुल्म की इंतिहा है.

आज़म खान की पत्नी तंज़ीन फातिमा से मिली मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया, कही यह बड़ी बातें

रामपुर: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा इतवार के रोज़ आज़म खान की पत्नी और विधायक तंज़ीन फातिमा से मिलने रामपुर पहुंची. जहां उन्होंने अकेले में उनसे मुलाकात की. उसके बाद वो जोहर यूनिवर्सिटी भी गईं. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता की हैसियत से यह ज़रूरी है कि आज़म ख़ां के परिवार से मिलूं और ख़ास तौर से तंज़ीन फातिमा से, जो जेल से आईं हैं. यह बहुत ख़ुशी की बात है यहां उनसे दुआएं लेने आई हूं. बता दें कि 29 दिसम्बर को अखिलेश यादव की मौजूदगी में सुमैया समाजवादी पार्टी जॉइन की है. 

यह भी पढ़ें: ओवैसी ने इस मौलाना के हाथ में सौंपी बंगाल चुनाव की कमान! जानिए कौन हैं अब्बास सिद्दीकी

पार्टी से खफा नहीं आज़म परिवार
मुलाकात के बाद सुमैया ने कहा कि मुलाक़ात अच्छी रही और बहुत सारी बातों का ख़ुलासा हुआ. बहुत सी बातों में इस बात की भी अफवाहें फैलाई जा रहीं हैं कि आज़म खान की फैमिली पार्टी से नाराज़ है लेकिन बातचीत करके इस पर मुहर लग गई है कि ऐसा कुछ भी नहीं है और पार्टी ने उनका बराबर साथ दिया है.

Add Zee News as a Preferred Source

कंगना का फिर फूटा गुस्सा, इन हस्तियों को बताया "आतंकी", बॉलीवुड को कहा-Bullydawood

आज़म खान परिवार पर जु़ल्म की इंतेहा
आज़म खान और उनके परिवार पर हुए मुकदमों पर बोलते हुए सुमैया ने कहा कि यह ज़ुल्म और मज़ालिम इस पार्टी की नीति है और खासकर आजम खान और उनके परिवार की बात की जाए तो यह ज़ुल्म की इंतिहा है. क्योंकि यह एक ऐसे इंसान जिन्होंने तामीरी काम किया हो जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में वह कदम उठाया हो जो आसान नहीं है और मैंने तो पहले भी इस बात को कहा कि जब मैं सामाजिक कार्यकर्ता हुआ करती थी कि मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की तारीफ की थी और यह उत्तर प्रदेश में नहीं पूरे देश में मुसलमानों की खास कर बात करें अल्पसंख्यकों की नजर इस पर थी किस तरीक़े से यूनिवर्सिटी बनेगी और ज्यादा से ज्यादा रोजगार के मौके मिलेंगे. इन सब चीजों को रोकने के लिए ही सरकार ने आज़म खान और उनके परिवार पर कार्रवाई की है. 

यह भी पढ़ें: PHOTOS: इंडियन रेलवे ने बनाई दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन, ऑपरेशन थिएटर समेत कई सुविधाएं

हमारी सरकार आते ही वापस लिए जाएंगे सभी मुकदमे
सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी का मुद्दा यही है कि जब-जब लोग देश को बचाने की बात करेंगे सरकार मुकदमे लगाएगी. हम मुकदमों से नहीं डरते, हमें देश बचाना हैं, आईन बचाना चाहते हैं, इसका जो मूलभूत ढांचा है उसको बचाना है. उन्होंने कहा कि कि मैंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की तो अखिलेश यादव ने इस बात की यकीन दिहानी कराई कि जो भी सीएए और एनआरसी के झूठे मुकदमे लगाए हैं 2022 में सरकार बनती है तो उन सभी झूठे मुकदमों को वापस लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार-राज कपूर की विरासत को संजोएगी पाकिस्तान सरकार! म्यूजियम बनेंगे पुश्तैनी घर

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news