Muzaffarnagar News: दलित की बेरहमी से पिटाई, चिल्लाता रहा शख्स, नहीं रेंगी किसी के कान पर जूं
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1794729

Muzaffarnagar News: दलित की बेरहमी से पिटाई, चिल्लाता रहा शख्स, नहीं रेंगी किसी के कान पर जूं

Muzaffarnagar News: मुजफ्परनगर से दलित की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. शख्स जमीन पर पड़ा है और उसे लोग बेरहमी से पीट रहे हैं. आइये जानते हैं पूरा मामला

Muzaffarnagar News: दलित की बेरहमी से पिटाई, चिल्लाता रहा शख्स, नहीं रेंगी किसी के कान पर जूं

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दलित शख्स को बेरहमी से पीटा जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक शख्स को जमीन पर लिटाकर बुरी तरह पीट रहे हैं. वहीं आस-पास खड़े लोग केवल तमाशा दे ख रहे हैं.

क्या है मामला?

रिपोर्ट्स के अनुसार ये ममला जानसठ इलाके के तिसग गांव का है. जहां एक बस चालक और और ई रिक्शा चालक के बीच सवारी बिठाने को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि बस चालक मुकेश ने अपने साथियों को बुला लिया और ई रिक्शा चालक रवि की बेरहमी से पिटाई की. जैसे-तैसे करके रवि की जान बच पाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे डॉक्टर्स ने मेरठ रेफर कर दिया.

परिवार का क्या है आरोप?

परिवार का आरोप है कि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई है. रविवार को पीड़ित शख्स का परिवार  एसपी कार्यालय पहुंचा और गुहार लगाई कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई हो. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मामला पेश आने के बाद आरोपियों को हिरासत में ले लिया था और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है.

सीओ जानसठ ने क्या कहा?

इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए सीओ जानसठ शकील अहमद ने कहा कि 20 जुलाई 2023 को रिक्शा चालक और बस ड्राइवर के बीच कहा सुनी हो गई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों में गांव में मारपीट हुई. सोशल मीडिया पर एक युवक को पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किा है. बस चालक और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

आपको जानकारी के लिए बता दें इसी साल फरवरी के महीने में एक मामला और सामने आया था जिसमें 200 रुपये के झगड़े को लेकर दलित परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी. दी हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार मोहित चौधरी और राजेंद्र चौधरी ने इस घटना को अंजाम दिया था.

Trending news